Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पाकिस्तान और भारत के विपक्षी दलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को सारी समस्याओं की जड़ बताया और कहा कि जब उसका इलाज नहीं होगा तब तक सनातन का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे एक बार छह महीने के लिए पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनवा दीजिए. 


एबीपी न्यूज के सनातन संवाद में पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पुजारी और ग्रंथियों को पैसे दिए जाने के सवाल पर जब वो मौलवियों को सैलरी दे रहे थे तब उन्हें पुजारियों की याद नहीं आई. कुछ भी झूठा वादा कर दें और पूरा न कर पाएं तो क्या फायदा. उन्होंने आगे पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मैं कहूं कि मुझे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनवा दीजिये छह महीने के लिए, मैं इस देश में जितने भी पार्टी के नेता हैं उन सबको एक-एक महीने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनवाऊंगा. 


सारी समस्याओं की जड़ पाकिस्तान है
कथावाचक ने कहा कि पाकिस्तान ही हमारे देश की सभी समस्याओं की बीज है. जब तक पाकिस्तान की इलाज नहीं होगा, सनातन का विकास नहीं हो, सारी समस्याओं की जड़ पाकिस्तान है और पाकिस्तान से प्रेम, जो यहां रहकर भी पाकिस्तान से प्रेम करते हैं वो सभी समस्याओं की जड़ हैं. उन्होंने सवाल किया कि आज तक इस देश के कितने राजनीतिक दलों ने हिन्दू और सनातन के उत्थान के लिए काम किया है. 


उन्होंने कहा कि इस देश पर सबसे पहला अधिकार सनातनियों का है. इसलिए सबसे पहले हमारी पूजा और पद्धति को मानना चाहिए. उसके बाद हम किसी दूसरे धर्म के बारे में सोचेंगे. देवकीनंदन ठाकुर ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू खतरे में उस समय था जब देश का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान बनने के बाद भी वक्फ बोर्ड बना दिया गया. वक्फ बोर्ड बनाकर उन्हें जमीन कब्जाने का हक दे दिया गया. 


सनातन बोर्ड को लेकर साधा निशाना
सीएम योगी को लेकर उन्होंने कहा कि जो शासक धर्म और राजनीति दोनों जानता होगा वहीं देश का शासक बन सकता है. वक्फ बोर्ड बनाने वालों ने सनातन के साथ धोखा किया है और सनातन बोर्ड बनाने वाले ही हमारे साथ न्याय करेंगे. हमें मोदी और योगी से आशा है कुंभ के बाद हमें अच्छी खबर मिलेगी. अगर सभी साधु-संत एकजुट होकर आवाज उठाएंगे तो हमें सफलता जरूर मिलेगी. 


देवकीनंदन ठाकुर ने थूक जिहाद से लेकर मोहन भागवत पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुंभ में गैर हिन्दुओं के आने पर मना किया जब आपका सनातन में आदर नहीं है. साधु-संतों का सम्मान नहीं है. गंगा-यमुना में आस्था नहीं हो तो उन्हें कुंभ में आना ही क्यों हैं. थूक जिहाद कौन करता हैं. क्यों खाने में मूत्र विसर्जन करते हैं. वहीं मोहन भागवत के मथुरा और काशी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आप हमें मथुरा-काशी दिला दीजिए फिर आगे हम सोचेंगे. 


Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सर्दी के बीच मिठास घोल रहे 'रबड़ी वाले बाबा', हर रोज भक्तों की लगती है भीड़