Maha Kumbh 2025: 'जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां खुदेगा..', संभल मुद्दे पर हर्षा रिछारिया ने दिया बड़ा बयान
Harsha Richharia ने कहा कि मैं अपने धर्म के लिए बात कर रही हूं. जहां-जहां मंदिर निकल रहे हैं और खुदाई हो रही है वो भी जरूरी है क्योंकि सनातन धर्म और संस्कृति सबसे पुराना धर्म और संस्कृति है.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आईं हर्षा रिछारिया इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो लगातार संभल से लेकर तमाम मंदिर मस्जिद को लेकर खुलकर अपनी बात भी रख रही है. कई बार वो नेताओं की तरह बातें करतीं दिखाई देती हैं. इसी क्रम में अब उन्होंने मंदिर-मस्जिद मुद्दे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां खुदा हैं वहां-वहां खुदेगा. अगर शिव आया तो जमीन हमारी, वहीं मंदिर बनेगा और शव आए तो जमीन तुम्हारी होगी.
हर्षा रिछारिया ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत में हर किसी को अपने विचार रखने की पूरी आजादी है. जो लोग सरकार के खिलाफ बोलते हैं और सरकार को गाली देते हैं या हमारे सनातन धर्म और संस्कृति को गाली देते हैं, मैं उस तरह से कुछ भी नहीं कर रही हूं. उन्होंने कहा हालांकि मैं जो कुछ भी कर रही हूं वो बहुत अच्छे तरीके से कर रही हूं.
संभल मुद्दे पर दिया बड़ा बयान
हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं अपने धर्म के लिए बात कर रही हूं. जहां-जहां मंदिर निकल रहे हैं और खुदाई हो रही है वो भी जरूरी है क्योंकि सनातन धर्म और संस्कृति ब्रह्मांड का सबसे पुराना धर्म और संस्कृति है. जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता. कोई नकार नहीं सकता है. हर्षा रिछारिया ने कहा कि जितने हमारे मंदिर तोड़े गए हैं और जिन पर कब्जा किया गया हैं, छुपाया गया है, हम उसे वापस ले रहे हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि उसमें कहीं कुछ भी गलत है.
संभल में खुदाई को लेकर साध्वी रिछारिया ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराया और कहा कि "जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां खुदेगा... शिव आया तो हमारा और शव आया तो तुम्हारा. शिव नहीं निकले तो आपकी जमीन आपकी. अगर शिव निकले तो वह जगह हमारी और वहां मंदिर बनेगा."
बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा? लव टिप्स पर दिया ये बयान