महाकुंभ से पहले प्रयागराज नगर निगम ने तैयार किया कमांड सेंटर, CM योगी ने किया लोकार्पण
Maha Kumbh 2025: सीएम योगी को जानकारी दी गई कि प्रयागराज नगर निगम अब अपनी सेवाओं को ईआरपी प्रणाली के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएगा. इसके लिए एक मोबाइल ऐप और डिजिटल वेबसाइट तैयार की गई है.
UP News: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. महाकुंभ से पहले प्रयागराज नगर निगम ने कमांड सेंटर की शुरुआत की है. इस कमांड सेंटर का उदघाटन आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. यह कमांड सेंटर तकरीबन पांच करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह कमांड सेंटर महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों और शहर के नागरिकों के लिए तकनीक से लैस आधुनिक व्यवस्थाएं मुहैया कराने के साथ ही प्रयागराज का सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करेगा.
नगर निगम ने कमांड सेंटर के साथ ही ईआरपी प्रणाली के ई-गवर्नेस ओपन सोर्स को भी तैयार किया है. इसे तकरीबन सात करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इसका लोकार्पण भी नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मेयर गणेश केसरवानी भी खास तौर पर मौजूद रहे.
इस मौके पर सीएम योगी को जानकारी दी गई कि प्रयागराज नगर निगम अब अपनी सेवाओं को ईआरपी प्रणाली के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएगा. इसके लिए एक मोबाइल ऐप और डिजिटल वेबसाइट तैयार की गई है. मोबाइल ऐप और डिजिटल वेबसाइट के माध्यम से संपत्ति और जल कर, शिकायत निवारण, संपत्ति कर के लिए सुविधाजनक ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा मिलेगी.
वहीं, कंट्रोल रूम से नगर निगम शहर के कचरे को इकट्ठा करने वाली गाड़ियों और सड़कों की सफाई करने वाली मशीनों की गतिविधियों पर नजर रखेगा. इसके अलावा इस कंट्रोल रूम में एक ऐप भी होगा जिसके जरिए लोग शहर में कहीं भी कचरे से संबंधित किसी भी समस्या की शिकायत कर सकेंगे.
स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की होगी लाइव मॉनिटरिंग
नगर निगम की नवनिर्मित बिल्डिंग से सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम, पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का संचालन किया जाएगा. इस बिल्डिंग में बने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से पूरे शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी. शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. साथ ही पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम के माध्यम से शहरवासियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा.
संभल में कब खत्म होगा इंटरनेट बैन? मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने दी बड़ी जानकारी