Maha Kumbh 2025: शादी और संन्यास की दुविधा में फंसी महाकुंभ की सबसे ग्लैमरस साध्वी, बढ़ाया सस्पेंस
Maha Kumbh 2025: साध्वी हर्षा रिछारिया ने खुद को साध्वी कहे जाने पर ऐतराज जताया और कहा कि उन्होंने अपने गुरु से दीक्षा जरूर ली थी, लेकिन फिलहाल वह संन्यास धारण नहीं किया है.
Maha Kumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ में आई हुई एक साध्वी अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. मॉडलिंग और एक्टिंग छोड़कर तकरीबन दो साल पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने वाली इस साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है. हालांकि वो ख़ुद को साध्वी नहीं कहती है. उन्होंने शादी को लेकर भी अपनी बात रखी.
साध्वी हर्षा रिछारिया मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली है. मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में उन्होंने खूब नाम कमाया था. सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें अब भी मौजूद हैं. हर्ष रिछारिया दो दिन पहले ही अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद के शिविर पहुंची. महाकुंभ में कदम रखते ही वह सोशल मीडिया पर एक बार फिर से जमकर वायरल हुई. हर्षा रिछारिया ने आज निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ शाही रथ पर बैठकर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाई.
अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में साध्वी हर्षा
साध्वी हर्षा ने ABP News से तीन बार एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में उन्हें जो कुछ नहीं मिला, वह सब कुछ गुरु के सानिध्य में आने के बाद मिल गया है. गुरु के आशीर्वाद से उन्हें जिस सुख की प्राप्ति हो रही है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं.
साध्वी ने कहा कि अमृत स्नान करके उन्हें दिव्य अनुभूति हो रही है. हालांकि उन्होंने इस मौके पर क्या कामना की, इसे बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कामना के बारे में बताया नहीं जाता है। ABP News से की गई बातचीत में साध्वी हर्षा रिछारिया ने खुद को साध्वी कहे जाने पर ऐतराज जताया और ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है. हर्षा ने कहा कि उन्होंने तकरीबन पौने दो साल पहले अपने गुरु से दीक्षा जरूर ले ली थी, लेकिन फिलहाल वह संन्यास धारण करने पर अभी अंतिम तौर पर कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं.
संन्यास जीवन और विवाह पर ये कहा
हर्षा के मुताबिक संन्यास धारण करने के बाद कोई शादी नहीं कर सकता है, इसी वजह से वह अभी दुविधा में है और उन्होंने अंतिम तौर पर कुछ भी तय नहीं किया है. उनके मुताबिक साध्वी बनकर वह लगातार सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर नहीं है. युवाओं को सनातन धर्म के बारे में और जानकारी देना चाहती हैं.
उन्होंने कहा कि वो ग्लैमर से जुड़ी हुई अपनी पिछली जिंदगी को कतई भूलना नहीं चाहती हैं. इसी वजह से लोग उन्हें जानते और पहचानते हैं. साध्वी हर्षा का कहना है कि इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से अपने मॉडलिंग और एंकरिंग की जिंदगी से टुडे फोटोग्राफ्स और पोस्ट अभी तक डिलीट नहीं किए हैं.