Maha Kumbh 2025: 'सबसे सुंदर साध्वी' कहे जाने पर हर्षा ने बताया- कैसे ग्लैमर को छोड़ हुई साधना में लीन?
Maha Kumbh 2025 Prayagraj: साध्वी हर्षा को दुनिया की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है, जिस पर उन्होंने कहा कि ये सुनकर तो मुझे अच्छा लग रहा है लेकिन मैं अभी साध्वी नहीं हूं.
Maha Kumbh 2025 Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरूआत हो गई है. इस बीच एक साध्वी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है. उन्हें लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोगों ने उन्हें साध्वी हर्षा का नाम दिया है. जिस पर अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. साध्वी हर्षा ने कहा कि वो अभी साध्वी बनीं नहीं हैं और ना ही उन्होंने दीक्षा ली है. बस लोगों ने उनकी वेशभूषा को देखकर ये नाम दे दिया.
साध्वी हर्षा ने भारत समाचार से बात की अपने अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं. उन्होंने कहा कि "मुझे सोशल मीडिया साध्वी हर्षो का टैंग दे दिया है, ये आप लोगों ने किया है लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि मैं साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हूं बनी नहीं हू. मैं अपने गुरु कैलानंद गिरी महाराज जी से दीक्षा ली है. मैं उनकी शिष्या हूं. लेकिन मैंने साध्वी के लिए कोई दीक्षा नहीं ली है, क्या नागा साधू बनने के लिए दीक्षा लेनी पड़ती है कुछ नियम होते हैं कुछ संस्कार होते हैं वैसे मेरा कुछ भी नहीं हुआ है. हैं लोगों ने मेरी वेशभूषा को देखते हुए ये नामकरण कर दिया है.
सबसे सुंदर साध्वी कहे जाने पर दिया जवाब
साध्वी हर्षा को दुनिया की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है, जिस पर उन्होंने कहा कि ये सुनकर तो मुझे अच्छा लग रहा है कि दुनिया सबसे खूबसूरत साध्वी लेकिन साध्वी का जो टैग दिया जा रहा है वो अभी उचित नहीं होगा. क्योंकि मैं अभी पूरी तरह उसमें गई नहीं हूं. मेरे गुरू ने मुझे उसकी अनुमति नहीं दी है. जब तक उनकी आज्ञा नहीं होगी में उस तरफ बढ़ भी नहीं सकती हूं.
ग्लैमर की जिन्दगी छोड़कर इधर कैसे आई तो कुछ बातें हमारी क़िस्मत में लिखी होती हैं. हमारे कुछ पुराने कर्मों का फल भी होता है जो हमें इस जन्म में मिलता है. कब हमारी जिन्दगी में क्या लिखा होता ये सब ऊपर से निर्धारित होता है. मैं बहुत अच्छी जिन्दगी से संबंध रखती हूं जहां मैने देश-विदेश में शो किए हैं. परफॉर्म किया है. मैंने एक्टिंग की और एंकरिंग की है. लेकिन पिछले एक-डेढ साल से उस काम को ब्रेक दिया हूं. मैं अपने गुरुदेव की शरण में रह रही हूं. साधना कर रही हूं. मैं बहुत कुछ सीख रही हूं. मैं इस जिंदगी को ज्यादा इंजॉय कर रही हूं.
पुरानी जिंदगी को लेकर कही ये बात
इस जीवन ने प्रवेश की वजह पर उन्होंने कहा कि जब हम किसी प्रोफेशन में होते हैं तो हम बहुत शो ऑफ वाली जिंदगी जी रहे होते हैं दूसरों को दिखाने के लिए कि किसे क्या अच्छा लगेगा, लेकिन इस जिंदगी में में हम कुछ नहीं दिखा रहे हैं हम सिर्फ परम परमेश्वर से जुड़े हैं. जो भी कर रहे हैं वो सिर्फ उनके लिए कर रहे हैं. हृदय परिवर्तन अपने आप होता है. मैंने गुरुदेव से संन्यास जीवन में आने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने साफ़ कहा कि पहले तुम गृहस्थ जीवन को पूरा करो और जब हम कहें तभी इस जीवन में आना है.
AMU प्रोफेसर ने सहकर्मी को बदनाम करने के लिए कर दी 22 जगह शिकायत! पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा