Maha Kumbh 2025 Akhilesh Yadav: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई. जिसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मां गंगा नदी हरिद्वार से पश्चिम बंगाल तक बहती हैं और हर जगह का अपना महत्वपूर्ण स्थान हैं. वो महाकुंभ में तब जाएंगे जब मां गंगा बुलाएंगी. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर पलटवार किया और कहा कि वो डर की वजह से महाकुंभ में डुबकी लगाने नहीं आए हैं. 


सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ को लेकर कहा कि महाकुंभ हिन्दू परंपरा के तहत हजारों सालों से होता आया है. साधु-संत, ऋषि-मुनि जिन्हें हम कभी नहीं देख पाते हैं वो प्रयागराज में आकर न केवल पूजा पाठ और तिथियों के अनुसार स्नान करते हैं. लोग दान करने आते हैं. संगम पर जो तरह-तरह के आयोजन होते हैं वहां वो साधु-संत आते हैं. हमें उनके दर्शन करने का मौका मिलता है. उनके आने से महाकुंभ की शोभा बढ़ती है. 



'मां गंगा बुलाएंगी तो जाएंगे महाकुंभ'
अखिलेश यादव ने इस दौरान महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला भी किया. उन्होंने कहा कि इतने संसाधन होने के बाद अगर महाकुंभ में किसी तरह की कमियां रह जाती है तो सवाल खड़े होते हैं. आज के समय में जब हर चीज लाइव दिख रही है लोग वीडियो रिकॉर्ड कर रहे है. हमें उम्मीद है कि सरकार उन तमाम बातों पर ध्यान देगी और उनका सही से इंतजाम करेंगी और उन्हें दूर करेगी.  


महाकुंभ में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि "मां गंगा हरिद्वार से  पश्चिम बंगाल तक बहते हुए जाती हैं. जो जहां डुबकी लगाना चाहे लगा सकता है. हर जगह का अपना महत्व हैं. समय के हिसाब से हर जगह का अलग-अलग महत्व है. मैं जब कल यहां आया तो मकर संक्रांति थी तो मैने यहां गंगा स्नान किया. और संगम कब जाएंगे जब मां गंगा बुलाएंगी." 


केशव मौर्य ने किया पलटवार
अखिलेश यादव के गंगा में डुबकी पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "अखिलेश यादव महाकुंभ में डुबकी लगाने नहीं आए.. वो भय से महाकुंभ में नहीं आए...अब वे प्रायश्चित की डुबकी लगाएं." यही नहीं उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी सपा पर निशाना साधा और बीजेपी की जीत का दावा किया. 


Naseem Solanki: BJP नेता की धमकी से डरीं सपा विधयाक नसीम सोलंकी, सीएम योगी से की सुरक्षा की मांग