(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए संगम नगरी का हो रहा सौंदर्यीकरण, सीएम योगी ने दिए हैं खास निर्देश
Maha Kumbh News: प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर योगी सरकार तैयारियों में जुट गई है. महाकुंभ को देखते हुए पूरे शहर को सजाने का सीएम योगी ने निर्देश दिया है.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार तैयारियों में जुट गई है. इस आयोजन को सरकार भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियां कर रही है.सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान पूरे शहर के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है, जिस पर काम भी शुरू हो चुका है. प्रयाग में जगह-जगह ग्रीन बेल्ट, हॉर्टिकल्चर, थीमैटिक डेवलपमेंट समेत सैकड़ों स्तंभ लगाए जाएंगे. महाकुंभ के आयोजन को सरकार ऐसा रूप देना चाहती है. जिससे श्रद्धालु संगम नगरी में पूरी तरह धार्मिक आस्था के रंग में सराबोर हो जाएंगे.
सीएम योगी ने इसको लेकर प्रयागराज महाकुंभ प्रबंधन से जुड़े अलग-अलग अधिकारयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं. सीएम ने महाकुंभ को स्वच्छता, सुविधा और सुरक्षा का मानक आयोजन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है. सीएम ने अधिकारियों को कहा है कि महाकुंभ 2025 न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि भारत की ग्लोबल ब्रांडिंग का माध्यम बनेगा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की प्राचीन संस्कृति का परिचायक है. इसकी गरिमा के अनुरूप पूरे नगर को सजाया जाना चाहिए. कुंभ से जुड़े कथानक, सनातन संस्कृति के प्रतीकों आदि को चित्रित किया जाए.
38 शहरी मार्गों का होगा सौंदर्यीकरण
सीएम योगी के आदेश के बाद अब प्रयागराज में आला अलग जंक्शन सौंदर्यीकरण का काम शुरु हो गया है. इसके साथ ही शहरी रास्तों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके तहत 75 किलोमीटर के 38 शहरी मार्गों का सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो रहा है. मेला प्राधिकरण द्वारा 8 आर्किटेक्ट के माध्यम से हर रास्ते पर ग्रीन बेल्ट, हार्टिकल्चर, लैंड स्केपिंग डेवलपमेंट, थीमैटिक डेवलपमेंट एवं गैप एनालिसिस पूरा किया जा रहा है. कुल 36 मार्ग पीडीए द्वारा और 2 मार्ग का सौंदर्यीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है.
स्ट्रीट आर्ट और दीवारों पर बनाई जाएंगी कलाकृतियां
प्रयागराज में लगभग 10 लाख वर्गफीट पर स्ट्रीट आर्ट और दीवारों पर कलाकृतियां बनाई जाएंगी. इसमें 5 लाख वर्ग फीट कुंभ मेला के मद से और 5 लाख वर्गफीट NMCG के मद से प्रयागराज मेला प्राधिकरण ये काम कराएगा. इसके साथ ही 4 थीमैटिक गेट भी बनाए जायेंगे. इन प्रस्तावित थीमैटिक गेट के नाम सरस्वती द्वार, शिव द्वार, गंगा द्वार और यमुना द्वार रखा जाएगा. इसके अलावा 108 स्तंभों का भी निर्माण होगा. इसके साथ ही भारद्वाज आश्रम में 8 नग, 4 विषयगत द्वार में 48 नग और रिवर फ्रंट रोड में 52 नग स्थापित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट से बड़ी राहत, अपहरणकांड में दोषमुक्त किया, रिश्तेदार भी बरी