Maha Kumbh 2025 Security: प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमला होने पर एटीएस के कमांडो किस तरह से बेहद कम समय में ऑपरेशन चला कर हमले को नाकाम करेंगे, इसे लेकर लगातार मॉक ड्रिल की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की मौजूदगी में एटीएस के कमांडोज ने एक बार फिर से मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारियों को परखा. आस्था के मेले में अगर कोई अनहोनी होती है तो किस तरह से हमले को नाकाम करना है. ऑपरेशन में टीम के किस सदस्य की क्या भूमिका होगी, इसे तय किया जा रहा है.
अनहोनी होने पर श्रद्धालुओं के जान माल की रक्षा किस तरह की जानी है और आतंकियों को कैसे काबू में करना है, इसका मॉक ड्रिल किया जा रहा है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सिर्फ एटीएस कमांडोज की मॉक ड्रिल को ही नहीं देखा बल्कि जल पुलिस की तैयारियों का भी मुआयना किया.
महाकुंभ में सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ को लेकर दी जा रही हर एक धमकी को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. धमकी के बावजूद महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जल थल और नभ से सुरक्षा की जाएगी. महाकुंभ में सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी. हमारी सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. हम हर धमकी को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. अलग-अलग एजेंसियां अपने स्तर पर इन धमकियों की जांच कर उचित कार्रवाई कर रही हैं.धमकी चाहे जितनी भी हो, लेकिन श्रद्धालुओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
इंटरनेशनल और इंटर स्टेट बॉर्डर्स पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उन्होंने बताया कि एटीएस की महिला कमांडो ने भी मेला क्षेत्र में डेरा जमा लिया है. 2019 के कुंभ के मुकाबले सुरक्षा इंतजामों में 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इंटरनेशनल और इंटर स्टेट बॉर्डर्स पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़ी हुई घटनाओं को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है.
सभी विभागों और एजेंसियों में बेहतर तालमेल
साइबर से जुड़ी घटनाएं न हो और होने पर तुरंत कार्रवाई हो, इसका प्लान तैयार किया गया है. आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर खास फोकस किया जा रहा है. सभी विभागों और एजेंसियों में बेहतर तालमेल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के लिए यह आयोजन एक अवसर की तरह है, जिसमें हमें बेहतर तरीके से काम करना है.
मेरठ में BTech पानी-पूरी वाली पर दबंगों का हमला, भाई को भी पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना