Maha Kumbh 2025 News: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यही वजह है कि सुरक्षा से लेकर रास्तों को जानकारी के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है. महाकुंभ के रास्तों की सटीक जानकारी श्रद्धालुओं को मिल सके इसके लिए सिर्फ मेला क्षेत्र में 800 साइनेजेस लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.


अब तक कुल मिलाकर 400 से अधिक साइनेजेस की स्थापना कर दी गई है जबकि 31 दिसंबर तक सभी 800 साइनेजेस लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. प्रयागराज का पीडब्ल्यूडी विभाग युद्ध स्तर पर इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है.


ऐसे में भाषायी समस्या न आने पाए इसका विशेष ध्यान रखा गया है. इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी ने सीएम योगी के निर्देश पर विभिन्न भाषाओं में यहां साइनेजेस स्थापित किए हैं. इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के साथ ही अन्य राज्यों की भाषाओं को भी प्रमुखता दी गई है. उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने बड़ी संख्या में लोगों के प्रयागराज आने की संभावनाओं को देखते हुए भाषायी समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देश दिए थे. इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की ओर से यह कदम उठाया गया है. 


प्रतिदिन 100 साइनेजेस स्थापित करने का लक्ष्य


केवल मेला क्षेत्र में 800 साइनेजेस लगाने का लक्ष्य था, जिसमें से 400 साइनेसेज स्थापित कर दिए गए हैं. प्रतिदिन 100 साइनेजेस स्थापित करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है. हर हाल में पूरे मेला क्षेत्र में सभी 800 साइनेजेस लगाने का कार्य 31 दिसंबर से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा. इसी तरह पांटून ब्रिजों को भी तेजी से क्रियाशील किया जा रहा है. गुरुवार शाम तक 28 पांटून ब्रिज पूर्ण कर लिए जाएंगे.


दस से ज्यादा भाषाओं में लगाए जाएंगे साइनेजेस 


कुंभ में देश-विदेश के कोने-कोने से लोग आएंगे यही वजह है कि उनको रास्तों की जानकारी के लिए साइनेजेस लगाए जा रहे है. ये साइनेजेस हिंदी अंग्रेजी के अलावा करीब दस से ज्यादा भाषाओं में लगाए जाएँगे ताकि श्रद्धालुओं की साइनेज पढ़ने में कोई दिक्कत न हो. योगी सरकार की पूरी कोशिश है कि इस बार के महाकुंभ को दिव्या और भव्य बनाया जाए ताकि जब श्रद्धालु यहां पर पहुंचे तो इसकी दिव्यता और भव्यता को देखकर इसकी सराहना करते हुए नजर आए.


यूपी के इन जिलों में कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश