बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा? लव टिप्स पर दिया ये बयान
Harsha Richhariya News: हर्षा ने कहा मैं हर चीज को समय देती हूं और इस दायरे में रहते हुए माडर्न कल्चर को साइड में करते हुए, जहां-जहां सनातन धर्म और संस्कृति को मैं आगे ला सकूं मैं उसके लिए काम करुंगी.
UP News: महाकुंभ पहुंचीं स्वामी कैलाशानंद गिरि की शिष्या हर्षा रिछारिया इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एबीपी न्यूज ने जब हर्षा से पूछा कि आपकी लाइफ काफी ग्लैमर्स थी, सोशल मीडिया पर आपकी एक-एक पोस्ट को लाखों लोग देखते हैं. ऐसे में कहीं दोबारा ग्लैमर की दुनिया में जाने का मन कर रहा? स्वामी कैलाशानंद गिरि की शिष्या हर्षा रिछारिया ने कहा कि नहीं फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. मैंने उस जिंदगी को बहुत अच्छे से जिया है. उस जीवन से बहुत अच्छे से संतुष्ट होकर, फिर मैं उसको दरकिनार करके इस रास्ते पर चल रही हूं. तो आने वाले समय दुर्भाग्यवश मुझे उस रास्ते पर दोबारा नहीं देख पाएंगे.
हर्षा रिछारिया से पूछा गया कि अगर बॉलीवुड से कोई ऑफर मिलता है कि आपको लीड एक्ट्रेस के रुप में फिल्म में लेना चाह रहे हैं तो क्या आपका विचार बदल सकता है? इस सवाल के जवाब में हर्षा रिछारिया ने कहा, "अब मेरी जिंदगी के बहुत सारे दायरे हो गए हैं कि मुझे क्या करना है, क्या नहीं करना है? मेरा एक समय होता जब मैं अपनी पूजा, साधना, योगा और रीडिंग को देती हूं. मैं हर चीज को समय देती हूं और इस दायरे में रहते हुए माडर्न कल्चर को साइड में करते हुए, जहां-जहां सनातन धर्म और संस्कृति को मैं आगे ला सकूं मैं उसके लिए काम करुंगी. उन्होंने कहा कि मेरा एक ही उद्देश्य है कि सनातन धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाना. मुझे इससे हटकर कुछ भी नहीं होना है.
उनसे जब पूछा गया कि सोशल मीडिया पर आपका कंटेंट वायरल हो रहा है, जिसमें आप लोगों को लव टिप्स दे रही हैं, आप मंत्र भी देतीं? इस पर हर्षा रिछारिया ने कहा कि ये मुझे मीडिया के जरिये ही पता चला है कि मेरा वो वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं ने उस वीडियो को एक कॉमेडी के दृष्टिकोण से बनाया था, जिसमें मैं हंस भी रही हूं. उस वीडियो को कॉमेडी वे में गीली-गीली छू टाइप से बना दिया था, मुझे नहीं पता था कि वे भी इतना बड़ा मुद्दा बन सकता है.
तपस्या करके लोगों को उनका प्यार दिलवा देंगी?
इस पर उनसे पूछा गया कि क्या वह सिर्फ फन के एंगल से था या फिर आप अब तपस्या करके लोगों को उनका प्यार दिलवा देंगी? हर्षा रिछारिया ने इस पर हंसते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी को कोई प्यार नहीं दिलवाने वाली हूं. वो वीडियो मैंने एक कॉमेडी के नीयत से हंसने और हंसाने की नियत से बनाया था, ऐसे में उसे बस सिर्फ हंसी के लिए ही रहने दिया जाए.
हर्षा रिछारिया भी किसी को पाना चाहती हैं?
उन्होंने कहा कि लोगों का सपनों का राजकुमार या राजकुमारी होती है, तो क्या हर्षा रिछारिया भी किसी को पाना चाहती हैं? इस हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैंने इस बारे में अभी कुछ भी नहीं सोचा है, मैं अभी सिर्फ धर्म के लिए, गुरुदेव और महादेव के लिए ही सोचती हूं.
अखिलेश यादव की गंगा में डुबकी को लेकर संत समाज गदगद, सपा मुखिया की फिटनेस की भी हुई तारीफ