Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में बना नया रिकॉर्ड, जनवरी में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
Varanasi News: प्रयागराज में महाकुंभ का असर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में देखा जा रहा है. जनवरी महीनें में एक करोड़ से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया.

Kashi Vishwanath Dham: प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रभाव का सबसे ज्यादा असर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में देखा जा रहा है. कुंभ स्नान शुरू होने के बाद से ही भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी के अलग-अलग धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. विशेष तौर पर मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालुओं की संख्या ने बीते सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार - अनुमान के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. जनवरी 2025 में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले कल श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 है, जो जनवरी माह में सर्वाधिक है. इसके अलावा 23 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में 51 लाख 68 हजार श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया है, जो 9 दिन की अवधि में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की अब तक के संख्या में सर्वाधिक है. विशेष तौर पर 28, 29, 30, 31 जनवरी को भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे थे.
बसंत पंचमी के दिन मौनी अमावस्या जैसी तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर सहित पूरे जनपद में बसंत पंचमी के अवसर पर मौनी अमावस्या जैसी तैयारी रहेगी. इस दिन की संभावना जताई जा रही है कि प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में 3 फरवरी को लेकर भी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन सहित आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. माना जा रहा है कि बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या श्रद्धालु काशी विश्वनाथ पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: पीलीभीत में शिक्षक ने की छेड़छाड़, छात्रा के आरोप पर पुलिस ने दर्ज किया केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

