Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में रविवार को आगजनी की भीषण घटना होने के बाद सरकार और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है. इसके लिए फायर कर्मियों की संख्या और उपकरण बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है.जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां और बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही 100 अतिरिक्त फायर कर्मियों की ड्यूटी भी महाकुंभ क्षेत्र में लगाई जाएगी. इन फायर कर्मियों को यूपी के अलग-अलग जिलों से बुलाया जा रहा है. अब महाकुंभ क्षेत्र में फायर कर्मियों की संख्या अब 1400 से बढ़कर 1500 हो जाएगी. 


इसके साथ ही चोरी से हीटर - गीजर, ब्लोअर और इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ एनफोर्समेंट सेल यानी प्रवर्तन टीम का गठन किया जाएगा. साथ ही मेले में रह रहे लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह ज्यादा खपत वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका को ना बढ़ाएं. लोग समझाने पर भी नहीं मान रहे हैं, इस वजह से अब  चेकिंग अभियान चला कर लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की तैयारी है.


आगजनी की घटना की जांच के लिए टीम गठित
फायर सर्विसेज के डीजी अविनाश चंद्र ने आज उस घटनास्थल का मुआयना किया है, जहां कल यानी रविवार को आग लगी थी. उन्होंने घटना के एक-एक पहलुओं को बारीकी से देखा है. उनके मुताबिक इस मामले में महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने एक जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि आखिरकार आग किस वजह से लगी. जांच कई एंगल पर चल रही है. आग लगने की कई वजह हो सकती है.


उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पाल की घटना में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है. उनका कहना है कि क्विक रिस्पांस टाइम को मिनिमम किए जाने पर काम चल रहा है. फायर डिपार्टमेंट अभी तक सभी मॉडल में भी पूरी तरह खरा उतरा है. मौनी अमावस्या पर ज्यादा भीड़ आएगी और बसंत पंचमी तक बनी रहेगी. इस वजह से मैनपॉवर और संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं. मेला प्रशासन और प्रयागराज जोन के अफसरो के साथ भी बैठक की जा रही है.


ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी की डेट कब? तूफानी सरोज ने दी बड़ी जानकारी