महाकुंभ भगदड़ में घायलों के बारे में चाहिए जानकारी तो डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर, सरकार ने किया जारी
Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या को सरकार ने बताया, लगभग 17 घंटे बाद भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई.
![महाकुंभ भगदड़ में घायलों के बारे में चाहिए जानकारी तो डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर, सरकार ने किया जारी maha kumbh stampede helpline number 1920 for who are searching there family member महाकुंभ भगदड़ में घायलों के बारे में चाहिए जानकारी तो डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर, सरकार ने किया जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/d4ed524e17a0c029f833ecefc390c0d61738025668612899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maha Kumbh Stampede: महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ के मामले में सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है. इस नंबर पर घायलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने प्रेस ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नोज की तरफ बढ़ गई थी. रात 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच भीड़ बढ़ने लगी थी. अखाड़े की कुछ बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालु नीचे जमीन पर सो रहे थे.
उन्होंने बताया कि उनके ऊपर दूसरे श्रद्धालु अफरा तफरी में चढ़ गए जिससे नीचे सोए हुए श्रद्धालु कुचल गए. तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाया और एंबुलेंस के माध्यम से लगभग 90 घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन इसमें से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. अभी पांच मृतकों की पहचान की जानी है.
अधिकारियों ने और क्या बताया?
बताया गया कि कर्नाटक के चार, असम के एक गुजरात के एक श्रद्धालु शामिल है. 36 घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज के एस आर एन अस्पताल में चल रहा है.कुछ घायलों को लेकर परिजन घर चले गए हैं. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण के मुताबिक महाकुम्भ मेले में स्थिति सामान्य है.
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी शंकराचार्यों, महामंडलेश्वरों और अखाड़ों से वार्ता कर आग्रह किया गया है कि सभी इस अमृत स्नान के भागीदार बनें. इसके बाद पूज्य शंकराचार्यों और अखाड़ों के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अमृत स्नान किया गया है.
अधिकारीद्वय ने बताया कि आज का अमृत स्नान सकुशल संपन्न कराया गया. आज मौनी अमावस्या पर शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा. आगे भी जो मुख्य स्नान पर्व हैं उसमें कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा
मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि अब प्राथमिकता है जो लोग महाकुम्भ मेले में आए हैं उन्हें स्नान कराकर सकुशल वापस भेजना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)