हमने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए,पीड़ितों से मिलने के लिए संगम जा रहे- स्वामी चिदानंद सरस्वती
Maha Kumbh Stampede: परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हमने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है. हम आज पीड़ितों से मिलने के लिए संगम जा रहे हैं.

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हमने आज अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है, जिसके बाद वो अब हादसे में पीड़ित परिवारो से मिलने संगम जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी लोग घायल हुए हैं हमने उन लोगों के लिए प्रार्थना की है. वहीं अपने शिविर में सभी को पास के घाट पर ही स्नान करने को कहा गया है.
परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, "जैसे ही मुझे भगदड़ के बारे में पता चला, हमने अपने शिविर में सभी को सूचित कर दिया कि हम आज एक साथ स्नान नहीं करेंगे. सभी को अपने निकटतम गंगा घाट पर स्नान करने के लिए कहा गया है. हमने सामूहिक स्नान को रद्द कर दिया है. सभी की भलाई और सेवा इस समय सभी की प्राथमिकता होगी.
पीड़ितों से मुलाकात करेंगे स्वामी चिदानंद सरस्वती
हमने उन लोगों के लिए प्रार्थना की है जो इस घटना में घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक घंटे में दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और लगातार संपर्क में बने हुए हैं. प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है. हमने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और लोगों और पीड़ितों से मिलने के लिए संगम जा रहे हैं.
संगम में भगदड़ के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. प्रशासन हालात को संभाले हुए हैं. वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने भी कहा है कि भीड़ कम होने के बाद वो अमृत स्नान करने जाएंगे. उन्होने कहा कि भगदड़ की घटना को लेकर अफवाह फैलाई गई थी. एक छोटी घटना को बहुत बड़ा करके दिखाया गया. हमें अभी समय मिलेगा और हम दिव्य भव्य रूप से हम अपने नागाओं के साथ, महामंडलेश्वरों और भक्तों के साथ स्नान करेंगे.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने मेले को लेकर तमाम बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशानिर्देश दिए। सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें और जो भी गंगा घाट उनके पास है वहां पर स्नान कर मौनी अमावस्या का पुण्य लें. संगम नोज़ की तरफ जाने से बचे. वहां भी संगम क्षेत्र के बराबर ही कुंभ का पुण्य मिलेगा.
महाकुंभ में भगदड़ पर नगीना सांसद चंद्रशेखर ने मांगा इस्तीफा! कहा- सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

