Maha Kumbha 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ (Maha Kumbha 2025) को लेकर रेलवे ने खास तैयारी की हुई है. यह पहला मौका है जब श्रद्धालुओं की मदद के लिए रेलवे ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों और मेला क्षेत्र में रेलवे की तरफ से 22 भाषाओं में अनाउंसमेंट कराया जाएगा, ताकि देश के किसी भी हिस्से से आने वाले श्रद्धालु अपनी क्षेत्रीय भाषा में ट्रेनों के आवागमन के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. 


आस्था के इस मेले के लिए रेलवे ने नौ सौ से ज्यादा ट्रेनें चलाने की भी तैयारी की है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रास्ता बताने व जरूरी जानकारी देने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय भाषाओं के जानकारी वालेंटियर्स की तैनाती की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहली बार एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा.


यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रोल फ्री नंबर जारी
रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने आज एक कार्यक्रम में टोल फ्री नंबर जारी किया. यह टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 है. यह टोल फ्री नंबर एक नवंबर से काम करना शुरू करेगा. इस टोल फ्री नंबर पर लोग 22 भारतीय भाषाओं में बातचीत कर जानकारी हासिल कर सकेंगे. इस नंबर पर मुख्य रूप से महाकुंभ के लिए रेलवे के इंतजामों के साथ ही कुंभ के बारे में भी जानकारी ली जा सकेगी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर इस बार 22 भाषाओं में उद्घोषणा कराई जाएगी.



कब-कब हैं मुख्य स्नान पर्व


डीआरएम हिमांशु बडोनी  के मुताबिक रेलवे ने इस बार के महाकुंभ के लिए नौ सौ से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. इसके अलावा इतनी रेक तैयार रखी जाएगी कि भीड़ बढ़ने पर फौरन ट्रेन तैयार कर उसे किसी दिशा में रवाना कर दिया जाएगा. हर घंटे पचास से साठ हजार यात्रियों को भेजने की व्यवस्था रहेगी.


यात्रियों की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए भी इस पर कई खास प्लान तैयार किए गए हैं. पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. हाई क्वालिटी के कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन रहेंगे ताकि इंजन बदलने की वजह से ट्रेन को ज्यादा देर तक रुकना ना पड़े.


ये भी पढ़ें: UP By Poll: सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी का दावा- BJP से त्रस्त है जनता, फूलपुर में दौड़ेगी 'साइकिल'