Maha Shivratri 2024: देशभर में 8 मार्च को धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाने की तैयारी है. इसी क्रम में भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में भी काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाआयोजन की तैयारी है. विशेष पर्व को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से तैयारी को पूरा किया जा रहा है. आज से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी आयोजन शुरू हो जाएंगे विशेष तौर पर 7 और 8 मार्च को बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर पहुंचेंगे. इसके अलावा इस बार पहली बार महाशिवरात्रि के अवसर पर तहखाना में निर्धारित स्थल से श्रद्धालुओं को दर्शन भी प्राप्त होगा.
9 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में 7 और 8 मार्च को तकरीबन 9 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. आज 4 मार्च से सांस्कृतिक संध्या और अनेक धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो जाएगी, जो महाशिवरात्रि तक चलेगी. देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचेंगे.
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर का 2021 दिसंबर में भव्य कॉरिडोर बनने के बाद हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. इस अनुमान के तहत आने वाले महाशिवरात्रि को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रित करने व चिकित्सा सहित मूल सुविधाओं से जुड़े विषयों पर भी ख़ास ध्यान दिया गया है.
महाशिवरात्रि पर पहली बार होगा तहखाना में दर्शन
महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार तकरीबन 30 सालों के बाद काशी विश्वनाथ परिसर के ठीक बगल स्थित तहखाना में श्रद्धालुओं को निर्धारित स्थल से दर्शन प्राप्त होगा. 31 जनवरी को मिले आदेश के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ तहखाना के निर्धारित स्थल पर भी दर्शन के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में मंदिर प्रशासन की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर तहखाना में भी दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: UP में मौसम की मार से बेहाल किसानों के लिए अच्छी, एक्शन में योगी सरकार, दिए ये निर्देश