Holi Celebration 2025: बुंदेलखंड के मिनी वृंदावन के नाम से मशहूर चरखारी में ब्रज की होली मनाई गई. 108 श्री कृष्ण मंदिरों के लिए विख्यात चरखारी ऐतिहासिक महत्व भी रखती है. ऐसे में यहां होने वाली ब्रज की होली देखने के लिए लोगों का हुजूम बना रहा. ब्रज की होली की अगुवाई बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने की. उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदुस्तानी मुसलमान हो तो कहीं भी विवाद दंगे नहीं हो सकते. मुसलमान को रंग लगाने से परहेज नहीं होना चाहिए.


इस दौरान चरखारी में बड़ी धूमधाम के साथ होली मनाई गई. भगवान रूप में कलाकारों ने भजन और भक्तिमय गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर ब्रज की होली को और मनमोहक बना दिया. खुद विधायक भी इन कलाकारों के बीच भक्ति में झूमते नाचते दिखाई दिए. विशाल जुलूस में फूल और गुलाल उड़ाया गया. 


मिनी वृंदावन चरखाली में मनाई गई होली
बुंदेलखंड में 108 भगवान कृष्ण के मंदिरों के लिए विख्यात चरखारी को मिनी वृंदावन कहा जाता है और होली के पर्व में यह मिनी वृंदावन ब्रज की होली में रंग जाता है. यहां आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों में कस्बे की जनता बढ़-चढ़कर शामिल होती है. ऐतिहासिक ड्योढी दरवाजे से भव्य जुलूस ने पूरे कस्बे का भ्रमण कर प्रसिद्ध गुमान बिहारी मंदिर में जाकर समाप्त किया गया. इस जुलूस में जगह-जगह पुष्प वर्षा और गुलाल की वर्षा कर होली मनाई गई. 



एक बड़े ट्राला में भगवान के रूप रखकर कलाकारों ने भक्तिमय संगीत पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. भगवान कृष्ण-राधा की जोड़ी और भगवान शंकर-पार्वती की जोड़ी की प्रस्तुति से माहौल को भक्ति में बन गया. इस जुलूस का प्रारंभ से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू किया गया. जिसमें बीजेपी समर्थक, हिंदू संगठन के लोग ही नहीं बल्कि विधायक भी नाचते थिरकते दिखाई दिए. 


बीजेपी विधायक ने इस दौरान कहा कि हर मुसलमान को रंग से डरना छोड़ देना चाहिए और हिंदुओं के त्यौहार को अपना त्यौहार समझना चाहिए तो देश में बदलाव अच्छे स्तर का आ जाएगा. यहां के लोगों का मन और दिल इतने अच्छे और सुंदर हैं कि ब्रज की तरह सभी लोग मिलकर यहां होली खेलते हैं. जुमा के दिन होली के पर्व होने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि  जो सच्चा हिंदुस्तानी मुसलमान हो तो कहीं भी विवाद और दंगे नहीं हो सकते मुसलमान को रंग लगाने से परहेज नहीं होना चाहिए. 


उन्नाव: होली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अराजक तत्वों ने वर्ग विशेष के घरों में फेंके कपड़े