Maha Kumbh 2025 Highligts: महाकुंभ के पहले दिन 1.50 करोड़ लोगों ने किया स्नान, सीएम योगी ने इन लोगों को कहा थैंक्स
Maha kumbh 2025 Highligts: पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ की शुरूआत हो गई है. शाही स्नान पर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, बीते दो दिनों से भक्त यहां जुटे हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का स्नान आज के स्नान से भी बड़ा होगा. डेढ़ साल से राज्य सरकार मेला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रही थी. प्रयागराज शहर में और 4,000 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में करीब 7 हजार करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं.महाकुंभ के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस महाकुंभ का बहुत अच्छा अनुभव होगा.
13 जनवरी 2025 को स्नान जारी है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि- मानवता के मंगलपर्व 'महाकुम्भ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें.
प्रयागराज महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं पर यूपी की योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई है. शाम 4:05 पर हेलीकॉप्टर संगम क्षेत्र पहुंचा और घाट से लेकर अखाड़ा मार्ग पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की.इससे महाकुंभ क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालु खासे आह्लादित नजर आए. 10 मिनट के बाद एक बार फिर से पुष्प वर्षा की गई.
माइकल ने कहा, “मैं एक साधारण व्यक्ति था, जिसका अपना परिवार और करियर था. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है और मैं मोक्ष की तलाश में निकल पड़ा. मैंने अपना जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया.” माइकल ने कहा, “प्रयागराज में यह मेरा पहला महाकुंभ है. यहां का आध्यात्मिक अहसास असाधारण और बेजोड़ है.”
महाकुंभ-2025 की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा के साथ हुई, जिसने प्रयागराज के संगम को आस्था, संस्कृति और मानवता के जीवंत केंद्र में बदल दिया. पवित्र जल में डुबकी लगाने वाले लाखों तीर्थयात्रियों में विदेश से आए श्रद्धालु भी शामिल थे, जिन्होंने इस दिव्य आयोजन के चमत्कार का अनुभव किया. अमेरिकी सेना का हिस्सा रह चुके माइकल, जो अब बाबा मोक्षपुरी के नाम से जाने जाते हैं, ने जूना अखाड़े से जुड़ने की अपनी यात्रा साझा की.
महाकुंभ में भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस महाकुंभ में अनेकता में एकता के साथ-साथ कारोबार और परोपकार का अनूठा संगम भी देखने को मिल रहा है. महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक तरफ, जहां अखाड़ों और विभिन्न संस्थाओं ने लोगों के बीच निशुल्क चाय वितरित की, नाश्ता और भोजन कराया जा रहा है तो वहीं, व्यापार भी फल फूल रहा है.
सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा महाकुंभ में सेक्टर 16 स्थित शिविर में लगाए जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी की समस्या यह है कि उन्हें हिंदू वोट चाहिए, इसलिए वे ऐसी हरकतें करते रहते हैं. जहां तक मुलायम सिंह जी का सवाल है, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने जो विरासत बनाई थी, उसे अखिलेश नष्ट कर रहे हैं. उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए, आत्मचिंतन और आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.'
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का जो प्रथम स्नान है वो सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हो चुका है और अभी तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्नान किया है. हमने सभी चीजों की व्यवस्था की. संगम में अभी भी भीड़ जारी है. सभी तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिनमें से कई तकनीकें नई है. इन चीजों के कारण आम जनता को काफी सहूलियत मिली है. प्रयागराज क्षेत्र में या पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं मिली है. सभी विभागों के समन्वय से कार्रवाई हो रही है. जो मार्ग प्रयागराज की ओर जा रहे हैं वहां पर कोई ट्रैफिक या व्यवधान नहीं हैं."
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर कहा, "हमने 2 घंटे पहले आंकड़े लिए थे जहां 70 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. ये आंकड़ा 1 करोड़ से ऊपर पहुंचेगा. श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है. हमारे 9 रेलवे स्टेशन से लगातार ट्रेनों की आवाजाही हो रही है. महाकुंभ में स्नान करने के लिए विदेशी श्रद्धालु भी भारी संख्या में आ रहे हैं."
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज का दिन बहुत ही खास है, आज देश के हर कोने में उत्सव का महौल है. आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो रहा है. करोड़ों लोग वहां स्नान के लिए उमड़ रहे हैं. आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी मना रहा है. मैं सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं. साल का समय चिल्लई कलां का होता है, 40 दिनों तक आप इसका डटकर सामना करते हैं. देशभर से सैलानी सोनमर्ग पहुंच हैं. सैलानी आपकी मेहमानवाजी का आनंद ले रहे हैं.'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आस्था और श्रद्धा का महाकुंभ प्रारंभ हो गया है. मैं सभी श्रद्धालुओं, संतों और धर्म प्रेमी भक्तों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं. सभी महाकुंभ में पवित्र स्नान में भाग लीजिए और पुण्य के भागी बनिए. मैं सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर मकर सक्रांति, लोहड़ी. सभी की शुभकामनाएं देता हूं. सभी के घरों में मगल हो."
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महाकुंभ की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'महाकुंभ में आए सभी तीर्थयात्रियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन और सबकी तीर्थयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए अनंत शुभकामनाएं.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आज पौष पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ ही विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम ‘महाकुंभ-2025’ के शुभारंभ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. अनंतकाल से अध्यात्म व आस्था के संगम का प्रतीक ‘महाकुंभ’ संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता रहा है. महाकुंभ सिर्फ भारत ही नहीं, समूचे विश्व में आध्यात्मिक अनुष्ठान का केंद्र बन चुका है और दुनिया भर से श्रद्धालु यहां आते हैं. यह महाकुंभ सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की त्रिवेणी लाए, यह कामना करता हूं.'
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए रविवार को कई प्रमुख पहल की शुरुआत की. इसका उद्देश्य अगले 45 दिनों में होने वाले इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस वक्तव्य के अनुसार, इन पहलों में 24 घंटे कुंभ ‘वॉर रूम’, सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं.
प्रयागराज डीएम ने कहा कि आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धा भी है, विश्वास भी है, मन में मां गंगा, मां यमुना और माता सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाकर जन्म जन्मांतर के बंधन से मुक्ति की कामना भी है. श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभनगर की ओर आने वाली हर सड़क, हर गली पर सिर्फ और सिर्फ आस्थावान श्रद्धालुओं का शुभागमन हो रहा है. लोग आते जा रहे हैं, पवित्र स्नान करते जा रहे है. प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से तत्पर है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में अब तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की पावन डुबकी लगाई है. सभी के मनोरथ पूर्ण हों, तीर्थराज से यही प्रार्थना है.
गुजरात से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने जा रहे दर्शनार्थियों से भरी इनोवा ट्रेलर से टकराई गई. इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि महिला और बच्चे सहित 6 घायल हैं. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है. इनोवा गाड़ी के चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'लोक आस्था और असीम श्रद्धा के पावन पर्व पौष पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज से तीर्थराज प्रयाग में पवित्र गंगा स्नान एवं महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है. मां गंगा की अमृतधारा में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ हमारी हजारों साल पुरानी आस्था, धार्मिक संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा मानवता का उत्सव है. करोड़ों देवताओं, श्रद्धालुओं और संतों को प्रणाम करते हुए देश के कल्याण की कामना करती हूं.'
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ 2025 के महापर्व की शुरूआत हुई है. मैं प्रयागराज में मौजूद सभी लोगों के साथ उन लोगों को शुभकामनाएं देता हूं जो यहां स्नान करने आने वाले हैं. लोग देख रहे हैं कि यहां कितना भव्य, दिव्य, स्वच्छ, सुरक्षित और सफलता पूर्वक महाकुंभ का पहला स्नान पर्व संपन्न हो रहा है."
महाकुंभ 2025 पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि लगभग 40 करोड़ लोग महाकुंभ में आएंगे. इस महाकुंभ से उत्तर प्रदेश में व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे. दिल्ली से लगभग 40,000 करोड़ रुपए का सामान और सेवाएं महाकुंभ के लिए दी जा रही हैं. सबको व्यापार के बड़े अवसर मिलने वाले हैं. महाकुंभ निश्चित रूप से भारत की संस्कृति, सभ्यता और धार्मिक आयोजन का एक बड़ा प्रतीक बनकर सामने आएगा."
महाकुंभ 2025 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं. मैं सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी व्यवस्थाएं परिपूर्ण हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं."
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "महाकुंभ सनातन का प्रतीक है और महाकुंभ में जो नहाएगा उसका जीवन भी स्वच्छ हो जाएगा."
अमेठी से व्यापार मंडल के कार्यालय से जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी सोनी के साथ बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दो बसों से जय श्री राम का नारा लगाते हुए करीब 125 श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हुए हैं. यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा निःशुल्क रहेगी और पूरी यात्रा में खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है.
संगम तट पर श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी से महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष के प्रयासों से सोमवार को दो बसों में सवार 125 श्रद्धालु महाकुंभ के दर्शन और गंगा स्नान के लिए रवाना हुए हैं.
महाकुंभ 2025 पर DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "अनुमानित आंकड़ा 50 लाख के करीब है. अब तक इतने लोग स्नान कर चुके होंगे. व्यवस्था ठीक चल रही है. भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है. हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है."
पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर स्नान पर्व के दौरान सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. यहां श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. अधिकारी खुद इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं.
ADG भानु भास्कर ने कहा, "मेला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सुबह 3 बजे से सभी बल तैनात हैं. जहां स्नान हो रहा है वहां पर पूरे पुलिस बंदोबस्त हैं. सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. कहीं भी कोई समस्या नहीं है. जहां भी कोई छोटी घटना घट रही है, तत्काल पुलिस वहां पहुंचकर कार्रवाई कर रही है."
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान से हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं. इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है. हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है. आज पुष्प वर्षा भी होगी. सब कुछ सुचारू और निर्बाध रूप से चल रहा है. इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं."
पौष पूर्णिमा पर सुबह 9 बजे तक तकरीबन 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया है. अभी तक स्नान सकुशल संपन्न हुआ है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं सुबह 7.30 बजे तक यूपी सरकार द्वारा जारी अधिकारिक आंकड़े के अनुसार, 35 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है.
सूर्य की पहली किरण के साथ संगम तट गंगा मैया की जय और हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा है. भगवान सूर्य को जल देते श्रद्धालु भारत की प्राचीन परंपराओं का ह्रदय से पालन करते हुए पुण्यलाभ कमा रहे हैं.
महाकुंभ मेला क्षेत्र के SSP राजेश द्विवेदी ने बताया, "आकलन किया जा रहा है. घाट भरे हुए हैं. श्रद्धालु यहां लगातार आ रहे हैं. शाम तक इस बात का आकलन किया जाएगा कि कितने लोगों ने यहां स्नान किया. हम लोग अपने इस पर्व का सकुशल और सुरक्षित रूप से परिचालन कर रहे हैं. विशेष बलों द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि कोई शरारती तत्व अपने मनसूबे में कामयाब ना हो पाएं. पूर्णतया सुगमता से स्नान चल रहा है."
महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है. 'अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुम्भ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है.'
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर सीएम योगी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शानदार इंतजामों को देखकर सीएम योगी की पूरी दुनिया कायल हो गई। यहां तक कि पाकिस्तान भी तारीफ कर रहा है.
महाकुंभ के पहले दिन आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा की धारा में स्नान करने के लिए आ रहे हैं. भारी भीड़ में यह श्रद्धालु आपस में बिछड़ न जाए, इसके लिए अपने साथ निशान लेकर चल रहे हैं. बड़े से डंडे पर कोई कपड़ा - झंडा या दूसरा सामान बांधा जा रहा है, ताकि ऊंचाई पर लगे इन निशान के जरिए लोग अपनों के साथ बने रहें और बिछड़ने ना पाए.
महाकुंभ में स्नान करने के बाद राजस्थान के जयपुर से आए चुन्नी लाल ने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं. हम यहां आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं.'
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'आप सभी को पौष पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज प्रातः प्रयागराज के संगम तट पर प्रारंभ हो रहे महाकुंभ-2025 में पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूज्य शंकराचार्य, साधु-संत और श्रद्धालुजन ने शाही स्नान किया. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें.'
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए अचूक सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. अलग-अलग मार्गों पर जांच के लिए 102 चौकियां बनाई गई. यहां चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले रविवार को करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगाई. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान कि मुताबिक, पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और बड़ी संख्या में साधु-संत अनुष्ठान करने और डुबकी लगाने के लिए संगम पर एकत्र हुए हैं.
पौष पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम तट पर शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो गई है. यहां करीब तीन दर्जन स्नान घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. वहीं कल्पवासी आज से कल्पवास शुरू करेंगे. बड़ी तादाद में श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा के यहां पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज महाकुंभ 2025 की शुरुआत हुई. वहीं त्रिवेणी संगम तट पर सुबह मां गंगा की आरती की गई. त्रिवेणी संगम पर महिलाएं गंगा आरती करती दिखीं.
महाकुंभ 2025 में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु ने कहा, "'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है. मुझे भारत से प्यार है."
पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज महाकुंभ 2025 की शुरुआत हुई. भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्रित हो रहे हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के भी प्रयाप्त प्रबंधन किए गए हैं. यहां चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक है. यह आयोजन ‘अनेकता में एकता’ की भावना को सजीव करता है. माँ गंगा की पवित्र धारा में स्नान और साधना करने आए सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हों.
आज पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.
महाकुंभ 2025 के भव्य शुभारंभ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ 2025' का आज तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हुआ. इस पवित्र अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त श्रद्धालुओं, संतों, महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुम्भ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं.
आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो गया है. मेला क्षेत्र में उमड़ रही भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर मौजूद हैं.
मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे. जितेश ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में, जुड़ाव होना चाहिए. मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं. व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए."
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पवित्र संगम में स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देने के पावन पर्व पौष पूर्णिमा की समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. महाकुंभ नगरी तीर्थराज प्रयाग में स्नान, तप व ध्यान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन है. माता गंगा, यमुना व सरस्वती समस्त देशवासियों का सर्वकल्याण करें.
महाकुंभ शुरू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं. सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व.'
महाकुंभ 2025 के लिए मेला क्षेत्र में उमड़ रही भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. शाही स्नान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 में शामिल हुए ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया, "मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं. भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है. पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है."
आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो रहा है. इस दौरान यहां देश विदेश से आए पर्यटकों ने संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाई. यह महाकुंभ अब अगले 45 दिनों तक यानी 26 फरवरी तक चलेगा.
बैकग्राउंड
Maha kumbh 2025 Highligts: प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा यानी महाकुंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहले प्रमुख स्नान अनुष्ठान के साथ शुरू हो गया. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में अगले 45 दिनों के दौरान अध्यात्म के अनेक रंग बिखरेंगे.
ये महाकुंभ 12 साल के बाद आयोजित किया जा हो रहा है. हालांकि संतों का दावा है कि इस आयोजन के लिए खगोलीय परिवर्तन और संयोजन 144 वर्षों के बाद हो रहे हैं जो इस अवसर को और भी ज्यादा शुभ बना रहे हैं. शायद इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार को भरोसा है कि इस बार महाकुंभ में 35 करोड़ श्रद्धालु आएंगे.
पहले से लगा भक्तों का जमावड़ा
श्रद्धालुओं का आंकड़ा अभी से इस महाकुंभ की आध्यात्मिक भव्यता की कहानी बयान कर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत से दो दिन पहले शनिवार को रिकॉर्ड 25 लाख लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. अधिकारियों के मुताबिक, ''यह एक भव्य महाकुंभ होगा, जिसमें दिव्यता और आध्यात्मिकता के साथ-साथ आधुनिकता भी दिखाई देगी क्योंकि यह एक तरह का ‘डिजिटल-महाकुंभ’ भी होगा, जिसमें एआई का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा.''
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के दौरान हाल ही में कहा था कि सोमवार 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाला महाकुंभ भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर प्रमुखता प्रदान करेगा. उन्होंने कहा था, ''महाकुंभ भारत की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है. यह आयोजन दुनिया भर के लोगों को अपनी प्राचीन परंपराओं और सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जुड़ने का मौका देता है.''
क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का यह संस्करण एक भव्य, दिव्य और डिजिटल रूप से उन्नत आयोजन होगा. लगभग 10,000 एकड़ क्षेत्र में होने जा रहा यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा और आधुनिकता के लिए एक अनुकरणीय मानक स्थापित करेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के लिए डिजिटल पर्यटक मानचित्र से शौचालयों की सफाई की निगरानी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन के साथ एकीकृत एआई-संचालित प्रणाली सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
उन्होंने यह भी कहा था कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक भी है. महाकुंभ के दौरान आयोजन स्थल दुनिया के सबसे बड़े अस्थायी शहर में तब्दील हो जाता. इसमें एक बार में 50 लाख से एक करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं. वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र में 55 से अधिक थाने स्थापित किये गये हैं और लगभग 45 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
सोशल मीडिया के जरिए नजर
मुख्य सचिव ने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखने से सम्बन्धित परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है. विभिन्न संप्रदायों के संतों के 13 अखाड़े इस महाकुंभ में भाग ले रहे हैं, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. प्रयागराज में विभिन्न कार्यालयों की दीवारों को हिंदू धर्म, देवी-देवताओं और धार्मिक ग्रंथों में वर्णित प्रमुख घटनाओं के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने वाले चित्रों से सजाया गया है.
शहर के चौराहों को भी विभिन्न धार्मिक वस्तुओं जैसे कलश, शंख और सूर्य नमस्कार आसन की विभिन्न मुद्राओं से सजाया गया है. इसके अलावा, शहर के अधिकांश प्रमुख चौराहों को नया रूप दिया गया है. पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों और तिराहों पर बैरिकेड भी लगाए गए हैं, जो पुलिस को भीड़ की आवाजाही को नियंत्रित करने में मदद करेंगे. संगम क्षेत्र या फाफामऊ में 30 से अधिक पंटून पुल भी नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए तैयार किए गए हैं.
महाकुंभ इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जनवरी 2024 में अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित होने वाला पहला कुंभ मेला है. महाकुंभ 2025 में अखाड़ा क्षेत्र में अखाड़ों समेत विभिन्न संगठनों के शिविरों को हमेशा की तरह खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, वहीं इस साल प्रवेश द्वार अपने अनूठे और विषयगत डिजाइनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
आस्था का उमड़ा सैलाब
मेला क्षेत्र में थीम वाले प्रवेश द्वार देखने में आश्चर्यजनक होने के अलावा पहचान के चिह्न के रूप में भी काम कर रहे हैं. तीर्थयात्रियों को विशिष्ट संगठनों का पता लगाने और उन तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं. विभिन्न अखाड़ों और संगठनों ने न केवल अपने शिविरों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध किया है, बल्कि अपने प्रवेश द्वारों को भी विशिष्ट थीम के साथ डिजाइन किया है.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'झूंसी के पास स्थित ये द्वार विभिन्न डिजाइनों में आते हैं, जिनमें हवाई जहाज के मॉडल, शिवलिंग और मुकुट शामिल हैं, जो शिविरों की समग्र भव्यता को बढ़ाते हैं.' बयान के मुताबिक पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले संगम के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. रविवार को युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों समेत लाखों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए अपार उत्साह के साथ एकत्र हुए.
बयान के अनुसार इस दौरान श्रद्धालुओं ने इस मौके को अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़ने के अवसर के रूप में लिया. उन्होंने वीआईपी घाट और संगम पर स्नान करने के क्षणों को कैमरे में कैद करके उन्हें साझा किया. वे पल प्राचीन आस्था और आधुनिक कनेक्टिविटी के मिश्रण का प्रतीक थे. पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व्यक्तिगत रूप से व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -