Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में विस्फोट कर आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महाकुंभ पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तारी की है. आयुष कुमार जायसवाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. नसर पठान नाम के अपने पड़ोसी को फसाने के लिए सोशल मीडिया पर उसी के नाम से धमकी दी थी. 


इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम से फर्जी आईडी बनाई थी. इस फर्जी आईडी के जरिए लिखा था कि महाकुंभ में विस्फोट कर एक हजार लोगों की जान ली जाएगी. इस मामले में महाकुंभ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश की थी. पुलिस ने आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की पहचान की थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थी. 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला सुर्खियों में आने के बाद आरोपी आयुष कुमार जायसवाल नेपाल भाग गया था. बिहार लौटने पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है. महाकुंभ पुलिस और बिहार पुलिस ने साथ मिलकर गिरफ्तारी की है. पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है. 


मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर को दी नसीहत, कहा- 'अगर उन्हें अकेले चुनाव लड़ना है तो लड़ें'


अभी पढ़ाई करता है आरोपी
आरोपी को गिरफ्तार कर प्रयागराज लाया गया है. यहां उससे गहराई से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी आयुष जायसवाल अभी पढ़ाई कर रहा है. उसने अपने पड़ोसी को फसाने के लिए यह साजिश रची थी, ताकि पुलिस नसर पठान नाम के पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दे.


गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने बताया कि दोस्तों के कहने पर धमकी दी थी. दोस्त को फंसाने के लिए धमकी दी थी. जब उससे पूछा गया कि आपने पोस्ट में क्या लिखा था, तो उसने कहा कि याद नहीं है. उसने अपना नाम आयुष बताया है. यह दस-पंद्रह दिन पहले की घटना है.