महाकुंभ 2025: अखिलेश यादव की योगी सरकार से अपील, कहा- 'कुप्रबंधनका मॉडल बन गया है'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार लापरवाही भरा रवैया छोड़कर गंभीरता से काम करें. ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ भाजपा सरकार के कुप्रबंधनका मॉडल बन गया है.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद सीएम योगी ने उन्हें हर तैयारी को 30 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. लेकिन अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अखिलेश यादव ने लिखा, '‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ भाजपा सरकार के कुप्रबंधनका मॉडल बन गया है. पहले शासन यहाँ आकर नाराज़ होकर लखनऊ लौट गया, पीछे-पीछे प्रशासन दौड़ा-दौड़ा आया. हालात ये हैं कि सबसे जरूरी पुलिस व्यवस्था भी कुव्यवस्था की शिकार है. जिन एसएसपी साहब को कुंभ की सुरक्षा देखनी है उन्हीं का कार्यालय बाँस-बल्ली से आगे नहीं बढ़ा है.'
क्या की अपील
सपा प्रमुख ने आगे लिखा, 'जन सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण पर नजर रखनेवाले वॉच टॉवर तक नहीं बने हैं और न ही जल पुसिल थाने बने हैं न पूरी तरह से सीसीटीवी लगे हैं. अब जब हड़बड़ी में ये सब काम कागज पर पूरे दिखाए जाएंगे तो सुरक्षा के सवाल पर ही सवालिया निशान लग जाएगा.' इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार से एक अपील की.
पीलीभीत एनकाउंटर के बाद गुरपतवंत पन्नू का धमकी भरा वीडियो वायरल, अब FIR दर्ज
उन्होंने लिखा, 'जनहित में हम शासन-प्रशासन से अपील करते हैं कि पूरी एहतियात बरतते हुए, सावधानी पूर्वक सारे लंबित काम पूरे किये जाएं, जिससे कि तीर्थयात्रियों व अन्य पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. भाजपा सरकार लापरवाही भरा रवैया छोड़कर गंभीरता से काम करें.'
गौरतलब है कि महाकुंभ का आयोजन अगले साल 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं लेकिन अब अखिलेश यादव ने सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगा दिया है. इसके बाद अब दोनों ही पार्टियों के ओर से सियासी जुबानी जंग तेज होने की संभावना है.