'नदियों के बहाव से छेड़छाड़ बड़ा अपराध', अखिलेश यादव ने गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने पर उठाए सवाल
Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने गंगा नदी के बहाव को बदलने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रकृति के साथ छेड़छाड़ है. उसके लिए मनमानी करना और बहाव बदलना अनुचित है.
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला किया है. सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ में ड्रेजर मशीन लगाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नदियों के बहाव के साथ छेड़छाड़ करना अपराध है. इससे जल जीव-जंतु पर बुरा असर पड़ेगा.
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि 'इतिहास गवाह रहा है कि नदियां अपने मार्ग को स्वयं बनाकर चलती हैं. ये प्राकृतिक बहाव नदियों की निरंतरता के लिए, अपने आप बनाया हुआ रास्ता होता है. इस भौगोलिक सत्य को स्वीकार करते हुए, नदियों के बहाव से छेड़छाड़ करना पर्यावरणीय अपराध है. प्रयागराज महाकुंभ में गंगा जी में ड्रेजर मशीन लगाने का मकसद केवल अपने लोगों को ठेका देना और उनके जरिए भ्रष्टाचार से पैसा कमाना है.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने आगे लिखा- नदियां किस जगह आकर मिलेंगी, ये प्रकृति पर छोड़ देना चाहिए, उसके लिए मनमानी करना और जबरदस्ती करके बहाव को बदलना अनुचित भी है और अवांछनीय भी. ऐसा करने से गंगा जी के जल-जीव-जंतु की जैविकी और प्राकृतिक पारिस्थितिक संतुलन पर बुरा असर होगा.
बता दें कि महाकुंभ के आयोजन के लिए गंगा में जो टापू बने थे उसे खत्म करने के लिए आईआईटी गुवाहाटी से चार ड्रेजर मशीन मंगाई गई हैं. जिससे संगम में तीन धाराओं में बह गंगा की धारा को बदलकर एक कर दिया गया है. इससे गंगा के तट पर ज्यादा से ज्यादा श्रद्दालुओं को एकसाथ स्नान करने की सुविधा मिलेगी. सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार के इसी कदम पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि यूपी सरकार इस बार ऐतिहासिक महाकुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है, जिसमें 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया गया है. प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा हैं. जिसमें साधु-संतों का अभी सु पहुंचना शुरू हो गया है.