Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. महाकुंभ शुरू होने में अब लगभग एक महीने का वक्त बचा हुआ है. इस महाकुंभ में इस बार लगभग 75 देशों से 45 करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद है. इस संबंध में टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों ने जानकारी दी है.
टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों का दावा है कि अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों के लोगों ने महाकुंभ के लिए बुकिंग करानी शुरू कर दी है. इसके लिए यूरोप के कई देशों के करीब 500 से ज्यादा बड़े टूर ऑपरेटर्स ने यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट से संपर्क किया है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स को लगातार मेले से संबंधित प्रश्नों को लेकर मेल आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो यूपी के अलग-अलग देशों से करीब 3 से 4 लाख टूरिस्ट कुंभ मेले को देखने आ सकते हैं. प्रयागराज स्थित इस्कॉन मंदिर में लग्जरी सुविधाओं से लैस कमरों को बुक कराने के लिए विदेशी पर्यटकों में होड़ मची हुई है. संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन जैसे मुस्लिम देशों से लेकर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के लोग भी इच्छुक दिखाई दे रहे हैं.
'बांग्लादेश से युद्ध कर हिंदुओं को बचाए भारत,' BJP विधायक ने कर दी सरकार से बड़ी मांग
पिछली बार आए थे 25 लाख विदेश मेहमान
गौरतलब है कि साल 2019 के महाकुंभ में 24 करोड़ तीर्थयात्रियों में लगभग 25 लाख विदेशी पर्यटक आए थे. महाकुंभ में आने वाले विदेशी मेहमान अपनी-अपनी करेंसी की खर्च करने के साथ ही ब्रांड यूपी को भी मजबूत करेंगे. जानकारों ने प्रयागराज आ रहे विदेशी पयर्टकों को लेकर अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर भरोसा बढ़ा है.
कुछ जानकारों का कहना है कि श्रद्धालुओं को यूपी सरकार की तैयारियों पर भरोसा है. बता दें कि महाकुंभ का आयोजन अगले साल 14 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक होगा. इस दौरान छह शाही स्नान होंगे. इसके लिए राज्य सरकार के ओर से लगभग हर तैयारी पूरी कर ली गई है. जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं.