Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ आ रहे आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महामंडलेश्वर ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मारे जाने की आशंका जताई और इसके पीछे कोई बड़ी साज़िश होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे खालिस्तानी समर्थकों का भी हाथ हो सकता है.
एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में अरुण गिरि जी महाराज ने कहा है कि पंजाब में वह हमेशा सनातन का परचम लहराने और खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठाने का काम करते हैं. उन्हें यह आशंका है कि खालिस्तान समर्थक आतंकियों ने ही उन्हें निशाना बनाए जाने के मकसद से वाहन में जानबूझकर टक्कर मारी है. यूपी सरकार को इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए और पूरी साजिश को बेनकाब करना चाहिए.
खालिस्तान समर्थकों पर लगाया आरोप
आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अरुण गिरि जी महाराज ने महाकुंभ तक अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कम से कम वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो खालिस्तानी समर्थक उन पर दोबारा हमला कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि आमतौर पर वह अपनी फॉर्च्यूनर कार पर आगे की सीट पर बैठते हैं. लेकिन, हादसे के वक्त वह पीछे की सीट पर बैठे हुए थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि टक्कर उसी तरफ से मारी गई है, जिधर वह आमतौर पर बैठते हैं. उनकी जगह पर बैठे हुए सहयोगी को इसी वजह से ज्यादा चोट आई है. उनके सहयोगियों ने भी इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पिछले दिनों महाकुंभ को लेकर धमकी भरा वीडियो जारी किया था. वहीं आवाहन पीठाधीश्वर ने पहले भी खालिस्तानी आतंकी पन्नू को लेकर बयानबाजी की थी.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
अरुण गिरि जी महाराज के मुताबिक प्रकृति से प्रेम करने की वजह से ईश्वर ने भीषण टक्कर होने के बावजूद उनकी जान बचा ली है. आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज को प्रकृति प्रेमी होने की वजह से एनवायरमेंटल बाबा भी कहा जाता है. शुक्रवार की शाम को लखनऊ से महाकुंभ आते वक्त प्रयागराज शहर से 25 किलोमीटर पहले नवाबगंज इलाके में उनकी फॉर्च्यूनर कार को सामने की तरफ से टक्कर मार दी गई थी. इस घटना में उनकी फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. पीठाधीश्वर के सहयोगियों ने पुलिस में लिखित तौर पर शिकायत भी दे दी है.
'बाप-बेटे को मारूंगा..', सांसद जियाउर्रहमान बर्क को घर में घुसकर जाने से मारने की धमकी