Prayagraj News Today: प्रयागराज में नए साल पर 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में देश विदेश के श्रद्धालु गंगा- यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस दौरान वे अपने पसंदीदा बॉलीवुड के सितारों को करीब से देख सकेंगे. मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में फिल्म और टीवी के दर्जनों सितारे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे. 


महाकुंभ में बॉलीवुड के जो प्रमुख सितारे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. उनमें मशहूर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन, कैलाश खेर और सोनू निगम शामिल हैं. इसके अलावा विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुति से आकर्षण का केंद्र बनेंगी.    


गंगा पंडाल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम 
बालीवुड के सितारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को केंद्र और यूपी सरकार के संस्कृति मंत्रालय के जरिये आयोजित कराया जाएगा. इन सितारों के कार्यक्रम में अंतिम समय में फेरबदल संभावित है. इन सितारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा पंडाल में आयोजित किए जाएंगे. 


इस पंडाल में दस हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम चार बजे से रात आठ बजे तक पेश किए जाएंगे. महाकुंभ की शुरुआत भले ही 13 जनवरी से हो रही हो, लेकिन भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत 10 जनवरी से ही हो जाएगी. 


फेमस कलाकारों की प्रस्तुति डेट
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, 10 जनवरी को शुक्रवार के दिन फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन श्रद्धालुओं के बीच अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अगले दिन 11 जनवरी को चर्चित लोक गायिका मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम होगा. 


कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी का दिन प्रस्तावित है, जबकि 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी श्रद्धालुओं के बीच अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेरेंगे. 


इसी क्रम में प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक, फेमस लोक गायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी को, कविता पौडवाल 31 जनवरी को, विशाल भारद्वाज 1 फरवरी को, ऋचा शर्मा 2 फरवरी को, जुबिन नौटियाल 8 फरवरी को, रसिका शेखर 10 फरवरी को प्रस्तुति देंगे. 


इसके साथ महाकुंभ में हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी को और श्रेया घोषाल 24 फरवरी को अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को अध्यात्म और श्रद्धा के रस में सराबोर करेंगी. इनके अलावा कई अन्य नामचीन कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.


ये भी पढ़ें: कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह की राहुल गांधी से संभल न जाने की अपील अपील, कहा- 'कोई कार्यक्रम का जारी नहीं'