महाकुंभ: प्रयागराज पहुंचे CM योगी, संतों के साथ करेंगे भोजन, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
Maha Kumbh 2025: अपने 2 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी महाकुंभ में बने अखाड़ा सेक्टर भी जाएंगे. इस दौरान अखाड़े के शिविरों में सीएम योगी साधु संतों से मिलकर कुंभ की तैयारी के बारे में भी पूछेंगे.
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी डीपीएस हेलीपैड अरैल में उतरकर नाव से स्नान घाट का निरीक्षण किया. सीएम योगी महाकुंभ की तैयारी को लेकर लगातार प्रतिबद्ध हैं. अपनी दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी महाकुंभ का जायजा लेने के साथ अधिकारियों और साधु-संत जनों से भी मिलेंगे.
सीएम योगी महाकुंभ में बने अखाड़ा सेक्टर भी जाएंगे. इस दौरान अखाड़े के शिविरों में सीएम योगी साधु-संतों से मिलकर कुंभ की तैयारी के बारे में भी पूछेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी खाक चौक, दंडीबाडा और आचार्य बाड़ा शिविरों में भी भ्रमण करेंगे. सीएम का दो दिवसीय कई मायनों में खास माना जा रहा है. इस दौरान महाकुंभ में चल रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों से समीक्षा बैठक भी करेंगे.
डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी
दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे. इसके सीएम योगी संविधान गैलरी पुलिस लाइन भी जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी के लिए ये दो दिन बेहद खास होने वाले हैं. इन दो दिनों में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी जायजा लिया जाएगा. इस दौरान सीएम योगी परेड पुलिस लाइन में फायर और रेडियो संस्करण के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे.
सीएम योगी संगम नगरी में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी का जायजा लेने के साथ सभी 13 अखाड़ों के 2-2 प्रतिनिधियों और खाक चौक, दंडीबाडा और आचार्य बाड़ा के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ रात का भोजन करेंगे. भोजन के बाद सीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण से सर्किट हाउस रवाना हो जाएंगे. रात का विश्राम सीएम योगी प्रयागराज में ही करेंगे.
यह भी पढ़ें- अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए तैयारियां तेज, 110 VIP मेहमान होंगे शामिल