CM Yogi Prayagraj Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री प्रयागराज में करीब सवा छह घंटे तक रहेंगे, जिसका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो चुका है. वह सुबह 10 बजे प्रयागराज आएंगे. हेलीपैड से संगम नोज जाएंगे इसके बाद संगम दर्शन और गंगा पूजन करेंगे


मुख्यमंत्री अक्षय वट, पातालपुरी और सरस्वती कूप का दर्शन और स्मार्ट सिटी से हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन और कॉरिडोर निर्माण का निरीक्षण करेंगे. 10:45 बजे पर सीएम योगी हनुमान मंदिर से परेड स्थित बैठक स्थल के लिए रवाना होंगे. 


परेड में सीएम योगी अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ बैठक करेंगे. यहां पर सीएम योगी महाकुंभ 2025 के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में तैयार लघु फिल्म भी देखेंगे. सीएम सभी 13 अखाड़ों के एक-एक प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. खाक चौक, दंडीबाडा, आचार्य बाड़ा और प्रयागवाल के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री संवाद करेंगे.


क्या है कार्यक्रम
दोपहर 12:05 पर सीएम योगी बैठक स्थल से आई ट्रिपल सी सभागार पहुंचेंगे. यहां पर सीएम योगी महाकुंभ 2025 के कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 का 'लोगो' जारी करेंगे. सीएम योगी महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल एप को भी लॉन्च करेंगे.


इसके अलावा संस्थाओं को जमीन और सुविधाएं दिए जाने के लिए बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे. महाकुंभ के प्रबंधन और कार्यों की अब तक की प्रगति का प्रस्तुतीकरण मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव द्वारा किया जाएगा. महाकुंभ के मौके पर पुलिस विभाग द्वारा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का प्रजेंटेशन होगा.


महाकुंभ के मौके पर सीएम योगी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी लेंगे. दोपहर 1:35 बजे से 2:05 तक का सीएम के लिए आरक्षित रखा गया है. दोपहर 2:05 बजे पर सीएम योगी आई ट्रिपल सी सभागार से निकलकर महर्षि भारद्वाज आश्रम जाएंगे. इसके बाद भारद्वाज आश्रम में निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे.


हापुड़ में ईदगाह पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम, पुलिस की सूझ-बूझ से माहौल खराब होने से टला


जानें पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री निर्माणाधीन आईईआरटी सेतु का निरीक्षण करेंगे. वहीं 2:30 बजे शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज जी से भेंट वार्ता करेंगे. सीएम 3:10 बजे लेप्रोसी रोड चौराहा से नैनी रेलवे स्टेशन रोड का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद नैनी रेलवे स्टेशन रोड से छिवकी रेलवे स्टेशन रोड का भी निरीक्षण करेंगे.


सीएम योगी छिवकी रेलवे स्टेशन रोड से 3.45 बजे आदि वेणी माधव मंदिर अरैल जाएंगे. यहां पर सीएम योगी आदि वेणी माधव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और निरीक्षण करेंगे. वह तकरीबन सवा छह घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे. शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों की तारीखों का भी औपचारिक तौर पर ऐलान कर सकते हैं. 


उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम योगी साधु संतों की मांग को मंजूर करते हुए पेशवाई और शाही स्नान जैसे शब्दों को बदलकर इसकी जगह कोई नया नाम दे सकते हैं. सीएम योगी शाम सवा चार बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.