महाकुंभ 2025: DGP प्रशांत कुमार बोले- 'सब कुछ सुचारू, सभी इंतजाम किए, कोई ढिलाई नहीं दी गई'
पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ की शुरूआत होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं. इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है.
Mahakumbh 2025: धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान से हो गई. इस दिन संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सुबह 7:30 बजे तक 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं इस दौरान यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की.
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान से हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं. इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है. हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है. आज पुष्प वर्षा भी होगी. सब कुछ सुचारू और निर्बाध रूप से चल रहा है."
हमने घाटों की लंबाई बढ़ा दी- DGP
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. कोई ढिलाई नहीं दी गई है. श्रद्धालू यहां की सुविधाओं के बारे में बात कर रहे हैं. ओवर क्राउडिंगन ही हो रही है, हमने घाटों की लंबाई बढ़ा दी है. इस बार का कुंभ भव्य दिव्य और डिजिटल, सुरक्षित रहेगा.
महाकुंभ 2025: कड़ाके की ठंड के बीच कैसे रहते हैं नागा साधु? उन्होंने खुद खोला राज
ADG भानु भास्कर ने कहा, "मेला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सुबह 3 बजे से सभी बल तैनात हैं. जहां स्नान हो रहा है वहां पर पूरे पुलिस बंदोबस्त हैं. सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. कहीं भी कोई समस्या नहीं है. जहां भी कोई छोटी घटना घट रही है, तत्काल पुलिस वहां पहुंचकर कार्रवाई कर रही है."
बता दें कि इस वर्ष की महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार जो व्यवस्थाएं की गईं, वे स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं. खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है.