Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, महाकुंभ आरंभ से पहले भक्ति और आस्था के कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. आज हम एक ऐसे ही महंत के बारे के बात कर रहे हैं, जो 'ई-रिक्शा बाबा' के नाम प्रसिद्ध हैं. 'ई-रिक्शा बाबा' नाम से प्रसिद्ध महंत ओम एक कस्टमाइज्ड थ्री-व्हीलर के साथ दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने पहुंचे. महाकुंभ में उनकी यह एंट्री लोगों में चर्चा का विषय रही. आसपास के लोग उनसे मिलने के मिलने के आतुर नजर आए. बता दें कि, प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा.
संगम नगरी प्रयागराज महाकुंभ में आने साधु-संत महात्माओं और श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से हो चुकी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की तैयारियों की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं और लगातार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा महाकुंभ के लिए संतों और महात्माओं का प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला भी शुरू है. ई रिक्शा बाबा के नाम से महंत ओम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. खास बात यह रही कि वह अपने ई रिक्शा वाहन से प्रयागराज पहुंचे हैं. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था.
ई- रिक्शा में हैं रोजमर्रा का समान
ई रिक्शा बाबा के नाम से मशहूर महंत ओम ने कहा कि, दिल्ली से प्रयागराज आने में मुझे 12-13 दिन लग गया. दिन ढलने पर भी यह गाड़ी चलती रहती है. यह धीमी रफ्तार की गाड़ी है, और धीमा आते भी है. ओम बाबा ने कहा कि, इस वाहन में बिस्तर और रोजमर्रा का जरूरी समान है. इसी पढ़ते और लिखते है, अगर किसी को जरूरत पड़ी तो उसकी ई- रिक्शा से मदद भी करते हैं. उन्होंने ई रिक्शा से चलने के पीछे की वजह कम खर्चा होना बताया है.
प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों के यहां आगमन का सिलसिला शुरू हो चुका है. महाकुंभ मेला एक पवित्र धार्मिक आयोजन है जिसमें देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते हैं. इस बार महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित हो रहा है, जिसमें देश और दुनिया से लगभग 44 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष JP नड्डा से मिले मंत्री आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल, भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप