Mahakumbh 2025: संगल नगर प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, 13 जनवरी से आस्था और आध्यात्म के महापर्व महाकुंभ की शुरूआत गंगा तट पर बसे प्रयागराज में हो रही है. महाकुंभ के आयोजन को दिव्य, भव्य और सुंदर बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसके विशेष इंतजाम किए गए हैं. तो वहीं 'महाकुंभ 2025' के लिए शासन-प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. 


13 जनवरी से शुरू होने वाला यह धार्मिक आयोजन बहुत ही भव्य होने जा रहा है. 'जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति' की तरफ से संगम घाट पर दो महीने तक कन्याओं से आरती कराया जाएगा, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी. 'महाकुंभ 2025' कई मायनों में खास होने वाला है. महाकुंभ जहां दिव्य -भव्य, सुरक्षित - डिजिटल स्वच्छ और ग्रीन होगा, वहीं नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल भी बनेगा.


दो महीने तक कन्याएं संपन्न कराएंगी आरती
दरअसल, प्रयागराज में संगम किनारे रोजाना होने वाली 'जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति' की ओर से महाकुंभ के दौरान दो महीने तक कन्याओं के द्वारा आरती संपन्न कराएगी. महिलाएं ही डमरू और शंख बजाएंगी और पूजा करेंगी. वहीं प्लेटफार्म पर चढ़कर आरती के पात्र को हाथ में लेकर सभी रस्में अदा करेंगी. समूची दुनिया में यह पहला मौका होगा, जहां बड़े पैमाने पर होने वाली नियमित आरती को कन्या संपन्न करेगी और दुनिया को एक संदेश देने का काम भी करेगी .


'जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति' के सदस्य कृष्ण दत्त तिवारी ने बताया कि "इतने सालों के बाद प्रयागराज के पावन धरा पर इस महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ के पावन अवसर पर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए और महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता का भाव स्थापित करने के दृष्टिकोण से ऐसा कदम उठाया जा रहा है."


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था एग्जाम