Prayagraj News Today: प्रयागराज में दो महीने बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर शहर को खूबसूरती से सजाया और संवारा जा रहा है. शहर को सजाने संवारने की जिम्मेदारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण को मिली है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर में तकरीबन 65 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. 


इसके साथ प्रयागराज की कई सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. चौराहों को तैयार कर उन्हें संवारा जा रहा है. सड़क पर बने डिवाइडर पर ग्रीनरी की जा रही है. कई जगहों पर मूर्तियां लगाई जा रही हैं. श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण और प्रदेश सरकार खास इंतजाम कर रही है.  


'ड्रीम प्रोजेक्ट है हनुमन मंदिर कॉरिडोर'
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन डॉ अमित पाल शर्मा के मुताबिक, महाकुंभ के लिए पीडीए का सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट हनुमान मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण है. उन्होंने बताया कि इस कॉरिडोर को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर तैयार कराया जा रहा है. 


डॉ अमित पाल शर्मा ने बताया कि पहले फेज के तहत आधा काम पूरा हो गया है. उन्होंने दावा किया कि विकास प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 15 दिसंबर की समय सीमा तय की है. सभी काम समय से पूरे हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि कई काम अंतिम चरण में हैं. यहां जो भी काम हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है. 


'अतिथि देवो भवः का होगा ऐहसास'
वाइस चेयरमैन डॉ अमित पाल शर्मा का कहना है कि पूरे शहर को इतनी खूबसूरती से सजाया और संवारा जा रहा है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु को सुखद ऐहसास होगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं यादगार अनुभूतियों के साथ वापस लौटेंगे.


इस दौरान उन्हें प्रयागराज की 'अतिथि देवो भवः' यानी मेहमान नवाजी का एहसास होगा. अमित पाल शर्मा के मुताबिक महाकुंभ के मद्देनजर जो काम कराए जा रहे हैं, उसमें धर्म और आध्यात्मिक के साथ ही प्रयागराज की संस्कृति और परंपराओं का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. 


'महाकुंभ में कराए गए कार्य स्थाई'
डॉ अमित पाल शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के लिए जो काम कराए जा रहे हैं, वह सभी स्थाई हैं. आस्था के सबसे बड़े मेले के बाद भी शहर के लोगों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को इसका फायदा मिलता रहेगा. उन्होंने कहाकि महाकुंभ को लेकर इन दिनों विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.


ये भी पढ़ें: भगवान शिव की नगरी काशी में दीपों से सजा काशी विश्वनाथ मंदिर, भक्तों ने मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद