Mahakumbh Highlights: आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
Mahakumbh Amrit Snan Live: आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.
LIVE

Background
पिछले तीन महाकुंभों की तुलना में इस बार की व्यवस्था अद्भुत- श्री श्री रविशंकर
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर अपने प्राइवेट जेट से विभिन्न देशों के 10-12 शिष्यों के साथ महाकुंभ में आए हुए हैं. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनका चौथा महाकुंभ है. पिछले तीन महाकुंभों की तुलना में इस बार की व्यवस्था अद्भुत है.
आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई
महाकुंभ में संगम के दौरान पवित्र डुबकी लगाने के लिए भक्तों का आना जारी है. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है.
2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है.
लोग अपने परिवार की तलाश में परेशान, परिवार मुश्किल में हैं- सांसद
सांसद सुलता देव ने कहा, “कुंभ में हुआ हादसा एक बड़ा मुद्दा हुआ है तो फिर हम इस पर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं. हमने सुबह भी मांग की थी कि चर्चा होनी चाहिए. कितने बच्चे खो गए हैं, लोग अपने परिवार की तलाश में परेशान हैं और परिवार मुश्किल में हैं. इस पर आलोचना होनी चाहिए लेकिन नहीं हो रही है.'
कुंभ में जो कुछ भी हुआ और जो स्थिति है, उसकी आलोचना होनी चाहिए- सांसद सुलता देव
सांसद सुलता देव ने सवाल किया, 'राष्ट्रपति ने कुंभ मेले में मृतकों के लिए दुख व्यक्त किया. कुंभ में जो कुछ भी हुआ और जो स्थिति है, उसकी आलोचना होनी चाहिए क्योंकि हम जानते हैं कि हजारों लोग बेघर हो गए हैं और खो गए हैं और उनका पता नहीं लगाया जा सका है. अगर हम एआई से भीड़ की संख्या देख सकते हैं तो हम तकनीक की मदद से यह क्यों नहीं देख पा रहे हैं कि कितने लोग गायब हैं. इसकी आलोचना क्यों नहीं की जा रही है?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

