Mahakumbh 2025 के लिए मोदी सरकार ने यूपी को दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगी 25% ज्यादा धनराशि
Mahakumbh 2025 को योगी सरकार की मंशा अनुरूप भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी है. सरकार के निर्देश पर अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है.
Mahakumbh 2025: साल 2025 की शुरुआत में प्रयागराज में महाकुंभ होना है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए बजट का पिटारा तो खोल ही है वहीं केंद्र सरकार भी महाकुंभ के लिए अपनी तरफ से बजट देने वाली है. केंद्र सरकार ने महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश को डेढ़ हजार करोड रुपए देने पर सहमति जताई है. आपको बता दें पिछली बार केंद्र सरकार ने 1200 करोड रुपए महाकुंभ के लिए दिए थे, और इस बार 25 फीसदी और बढ़ाकर डेढ़ हजार करोड रुपए देने वाली है.
दिल्ली में आयोजित हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कैबिनेट सचिव के सामने महाकुंभ मेले की तैयारी और उस पर खर्च के संबंध है पूरा ब्योरा पेश किया. इसमें जानकारी दी गई कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए करीब 6500 करोड रुपए खर्च होने हैं जिसके लिए 405 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है.
UP Bypoll: सपा के गढ़ कटेहरी का किला भेद पाएंगे सीएम योगी? जानें- क्या कहता है सियासी समीकरण?
अलग-अलग सड़कों पर भी चर्चा
इस बैठक में महाकुंभ में लोगों के आवागमन को लेकर अलग-अलग सड़कों पर भी चर्चा हुई जिसमें रायबरेली से प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेसवे को दिसंबर तक पूरा करने की बात इस बैठक में कही गई. वहीं प्रयागराज रिंग रोड का भी काम तेज गति से चलने पर बात हुई. इसके साथ ही दिसंबर तक रिंग रोड का काम पूरा करने को लेकर भी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं.
जनवरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारी को लेकर यूपी सरकार लगातार काम कर रही है. योगी सरकार की मंशा अनुरूप इस महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी है. सरकार के निर्देश पर अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है. प्रयागराज में भी सौंदरीकरण का काम जोरों से चल रहा है.