Mahakumbh 2025: प्रयागराज में अगले महीने महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस लिए तैयारी काफी तेज से चल रही है और खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार प्रयागराज जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. इन तैयारियों के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने महाकुंभ के लिए 1050 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की है.
मोदी सरकार ने महाकुंभ को लेकर पहले ही 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि मंजूर की थी. इसकी पहली किश्त के तौर पर मंगलवार को 1050 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. महाकुंभ के लिए 1050 करोड़ रुपए की रकम जारी किए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम 'प्रयागराज महाकुम्भ-2025' को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है.'
क्या बोले मुख्यमंत्री
सीएम योगी ने आगे लिखा, 'इस शृंखला में केंद्र सरकार द्वारा ₹2,100 करोड़ की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से आज ₹1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है. केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी.'
संभल हिंसा के 10 दिन बाद चला बुलडोजर, नगर निगम ने अवैध दुकानों को तोड़ा
उन्होंने अपने इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!' बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हो रहे इस महाकुंभ के दौरान कुछ छह शाही स्नान होंगे. इसकी औपचारिक शुरूआत पीएम मोदी गंगा पूजन कर 13 जनवरी को करेंगे.
बता दें कि सीएम योगी खुद प्रयागराज जाकर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अपने दौरे पर कई बार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है.