Mahakumbh 2025: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की महाकुंभ में गड़बड़ी फैलाने की धमकी के बाद प्रयागराज के संत महात्माओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पन्नू समेत दूसरे खालिस्तानी समर्थकों को रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने अल्टीमेटम दिया है. हवा में त्रिशूल लहरा कर आतंकी पन्नू को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि देश की पुलिस फोर्स और सीमा पर तैनात सैनिक हर गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.


शिव योगी मौनी महाराज ने कहा कि पन्नू और दूसरे आतंकी अगर जिंदा नहीं रहना चाहते, तभी किसी गड़बड़ी के बारे में सोचें. अगर उन्हें अपनी मौत नजदीक नजर आ रही हो तभी महाकुंभ में गड़बड़ी फैलाने के बारे में विचार करें. अगर किसी नापाक साजिश के बारे में सोचा गया तो हमारे पुलिसकर्मी और सैनिक उनका नाश कर देंगे.  


मौनी बाबा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो महाकुंभ में मौजूद संत महात्मा हाथों में त्रिशूल और भाला लेकर खुद खालिस्तानी आतंकियों को ढूंढने और उनका खात्मा करने का काम करेंगे. मौनी महाराज ने कहा है कि महाकुंभ में उनके शिविर में आतंकवाद के खात्मे कामना के साथ महायज्ञ और दूसरे अनुष्ठान किए जाएंगे. आतंकी पन्नू के नाश होने की कामना की जाएगी.


चंदौसी: खुदाई में दिखी बावड़ी के फर्श की लाल पत्थर, 150 से 200 साल पुराने होने का अनुमान


इस पोस्टर किया समर्थन
उन्होंने हवा में त्रिशूल लहराते हुए सख्त अंदाज में आतंकियों को चुनौती दी है. मौनी बाबा ने महाकुंभ में लगाए गए डरेंगे तो मरेंगे वाले पोस्टर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि यह पोस्टर पन्नू जैसे आतंकियों को संदेश देने के लिए काफी है. सनातन धर्मी अब डरते नहीं है बल्कि वह लड़ते हैं और आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. 


महाराज ने कहा कि ऐसे पोस्टर और संदेश का समर्थन किया जाता है. मौनी बाबा के मुताबिक अब आतंकवाद के खात्मे की घड़ी आ गई है. महाकुंभ से ही इसका आगाज हो जाएगा. बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच हो रहा है.