Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ की तैयारियों को परखने, अनौपचारिक तौर पर इसकी शुरुआत करने और आस्था के सबसे बड़े मेले के निर्विघ्न तौर पर संपन्न होने की कामना के साथ संगम पर पूजा अर्चना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं. 


पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद संगम के एक से दूसरे छोर तक जाने के लिए जिस निषादराज क्रूज पर सवार होंगे, वह कई दिन पहले ही प्रयागराज पहुंच चुका है. पीएम मोदी को सवारी कराने से पहले इस क्रम को खूबसूरती से सजाया भी जाएगा. इस निषादराज क्रूज में तमाम खूबियां हैं. 


पीएम के साथ होंगे ये नेता
पीएम मोदी जिस निषादराज क्रूज पर सवार होंगे, वह देश के हाईटेक क्रूज में एक है. इस क्रूज में एक साथ 48 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पीएम मोदी के साथ इस क्रूज में गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रह सकते हैं. इस क्रूज की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह सिर्फ डेढ़ मीटर पानी में भी चल सकता है. यह बैटरी और जनरेटर दोनों से चलता है, लेकिन महाकुंभ मेले के मद्देनजर इसे यहां सिर्फ बैटरी से ही चलाया जाएगा, ताकि प्रदूषण ना फैले. 


निषादराज क्रूज में एक चेंजिंग रूम भी बना हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी यह क्रूज महाकुंभ तक प्रयागराज में ही रहेगा. पीएम मोदी के बाद महाकुंभ आने वाले दूसरे वीआईपी और श्रद्धालु भी इसकी सवारी कर सकेंगे. हालांकि आम श्रद्धालुओं को इसमें सफल करने के लिए किराया भी चुकता करना होगा. 


यूपी के शख्स ने बेंगलुरु में की आत्महत्या, टीशर्ट पर लिखा- Justice Is Due, पत्नी ने दर्ज कराए थे 9 केस


मंगाए गए दो क्रूज
इस क्रूज का कोच रेलवे के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले डीलक्स कोच की तरह है. इसके चारों तरफ ब्लैक शीशा लगा हुआ है. यानी क्रूज के कोच के अंदर बैठे लोग बाहर का नजारा तो ले सकेंगे लेकिन बाहर मौजूद लोगों को अंदर की तस्वीरें नहीं नजर आएंगी. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर निषादराज के साथ ही दो अन्य क्रूज भी मंगाए गए हैं. इनमें से एक क्रूज का नाम मुनमुन है तो दूसरे का कस्तूरबा. मुनमुन और कस्तूरबा पीएम मोदी के निषादराज क्रूज के आगे पीछे चलेंगे. 


सुरक्षा कर्मी और दूसरे लोग मुनमुन और कस्तूरबा पर सवार रहेंगे. इन तीनों क्रूज को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच प्रयागराज में यमुना के तट पर एक जगह रखा गया है. जब से यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी निषादराज क्रूज पर सवार होंगे, तबसे इसके बारे में जानने के लिए लोगों में दिलचस्पी बढ़ गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी की सवारी के बाद बड़ी संख्या में महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु आने वाले दिनों में इस पर सफर करने में दिलचस्पी दिखाएंगे.