Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन की ओर से जमकर तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी बड़े स्तर पर काम हो रहा है. सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया लेकिन इस दौरान हकीकत में ही हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलट गई. जिसके बाद एनडीआरएफ के जवानों ने बिना देरी किए सभी को बचा लिया.
महाकुंभ में सोमवार को एनडीआरएफ की टीम जल में किसी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर रही थी. इसी दौरान संगम क्षेत्र में एक वास्तविक घटना घट गई. संगम क्षेत्र में अरैल घाट पर एक नाव तेज बहाव के भंवर में फंस गई. जिसके बाद नाव डूबने लगी और नाव पर सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. नाव पर महाराष्ट्र से आए 10 श्रद्धालु और दो नाविक सवार थे.
मॉल ड्रिल के बीच संगम में पलटी नाव
इधर एनडीआरएफ की टीम उस समय अपनी मॉक ड्रिल समाप्त कर जेट्टी पर पहुंच चुकी थी. लेकिन जैसे ही नाव के पलटने की सूचना मिली बगैर समय गवांए एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तेजी से रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसके बाद संगम में डूब रहे सभी दस लोगों और दोनों नाविकों को सुरक्षित बचा लिया. हादसे के वक्त नाव में महिलाएं भी सवार थी. नाव पलटने की वजह से वो बुरी तरह घबरा गईं.
एनडीआरएफ के जवानों ने डूब रहे लोगों को न केवल बचाया बल्कि उन्हें ढांढ़स भी बंधाया. एनडीआरएफ के जवानों की तत्परता से संगम में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. लोग अब उनके साहस की जमकर सराहना कर रहे हैं. एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि वो स्नान कर सुरक्षित वापस लौट सकें.