Mahakumbh 2025 Prayagraj: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को बेहद भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बार महाकुंभ कई मायनों में बेहद ख़ास और अलग होने जा रहा है. एक तरफ जहां महाकुंभ में सनातन परंपरा के दर्शन होंगे तो वहीं दूसरी तरफ धर्म और अध्यात्म के साथ देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले गुमनाम शहीदों की गाथा के भी दर्शन होंगे. इसके लिए सिविल लाइंस में शहीद वॉल बनाई जा रही है जिसमें उनकी कहानियां उकेरी गई हैं. 


योगी सरकार ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत स्थली प्रयागराज में गुमनाम शहीदों की याद में 'शहीद वॉल' का निर्माण कराया है, जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. सरकार ने करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से इस 108 मीटर लंबी दीवार बनवाई है. जिसे शहीद वॉल का नाम दिया गया है. जिसमें गुमनाम शहीदों की मूर्तियों के साथ उनके बारे में जानकारी भी दी गई है. 


गुमनाम शहीदों को समर्पित है दीवार
महाकुंभ के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इस दीवार का लोकार्पण किया जा सकता है. ये शहीद वॉल गुमनाम शहीदों को समर्पित है. भारत की आजादी की लड़ाई में प्रयागराज की अहम भूमिका रही थी. आज भी शहर में कई अमर शहीदों की शहादत की निशानियां मौजूद हैं. अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत स्थली आजाद पार्क और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान की गवाह मलाका जेल प्रयागराज की शहादत को याद कराती है.




अमर शहीदों के अलावा जिले में कुछ ऐसे भी गुमनाम शहीद हैं जिनके बलिदान से आज की नई पीढ़ियां परिचित नहीं होगी. इन्हीं गुमनाम शहीदों की बलिदान की गाथा को युवा से लेकर हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने शहीद वॉल का निर्माण कराया है. यह भव्य शहीद वॉल ऐसे ही 29 गुमनाम शहीदों को समर्पित है. 


कुंभ में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र
वॉल पर शहीदों के म्यूरल्स से फोटो बनाए गए हैं. साथ ही उनका परिचय भी रेड सैंड स्टोन में लिखा हुआ है. इसके अलावा, आठ बड़े म्यूरल्स भी यहां पर लगाए गए हैं. जिसके नीचे शहीदों की शहादत की कहानियां भी लिखी है. इस दीवार को सुंदर और दिव्य बनाने के लिए वॉल में वॉटर कूलर और वॉटर फाउंटेन भी बनाए गए हैं जिसमें पांच परगोला भी बनाया गया हैं. एलईडी फ्लड लाइट्स भी लगाई गई है. 


वॉल के चारों तरफ ग्रीनरी और हॉर्टिकल्चर का काम भी किया गया है. वॉल के किनारे साइनेज भी लगाए गए हैं। इसमें बैठने के लिए स्पेस भी है जो खास फ्लोर स्टोन से बनाया गया है रात के अंधेरे में शहीद वॉल रोशनी से नहाई हुई नज़र आएगी जो इस कुंभ में लोगो के आकर्षण का केन्द्र होगी.


यूपी की इस सीट पर ओवैसी ने चला बड़ा दांव, उपचुनाव में अखिलेश यादव की बढ़ने वाली है टेंशन?