Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में साल 2025 में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में आज महाकुंभ से जुड़े सभी घटकों के साथ बैठक होगी. ये बैठक आज 15 जुलाई को शाम 4 बजे प्रयागराज के कन्वेंशन सेंटर में होगी. इस बैठक में महाकुंभ से जुड़े सभी घटकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, इसके अलावा यहां के मेयर गणेश केसरवानी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, पार्षद गण और विभिन्न संगठन के लोग भी मौजूद रहेंगे.
महाकुंभ को लेकर होने वाली इस बैठक में तीर्थ पुरोहित, नाविक संघ और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के भी पदाधिकारी को भी निमंत्रण दिया गया है इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में महाकुंभ 2025 को बेहद भव्य और शानदार बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी और महाकुंभ की तैयारियों और परिकल्पना को लेकर बात होगी. इसके साथ ही लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे. बैठक में आए सुझावों को महाकुंभ की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा.
महाकुंभ से जुड़े सभी घटक होंगे शामिल
कमिश्नर विजय विश्वास पंत, एडीजी जोन भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान भी बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले 8 जुलाई को भी प्रशासन के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक हुई थी, इस बैठक में महाकुंभ की तिथियों और शाही स्नान की तिथियों का एलान कर दिया गया था. इस बार महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा.
45 दिनों तक चलेगा महाकुंभ
महाकुंभ 2025 का महास्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू होगा. पहला शाही स्नान 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान होगा. 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर तीसरा और आखिरी शाही स्नान होगा.12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ कल्पवास का समापन होगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर स्नान पर्व के साथ कुंभ मेले का समापन हो जाएगा. महाकुंभ में 7 प्रमुख स्नान पर्व होंगे. इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: पीएम मोदी के विदेश दौरे के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया, फिर कही 'विश्वगुरू' वाली बात