Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी खास तैयारियां की हुई है. रेलवे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों पर किए गए कामों का निरीक्षण किया और साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने रेलवे की तैयारियों को बेहतर बताते हुए कामों पर संतुष्टि जताई.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर महाकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारियों के बारे में मीडिया को कई अहम जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु तेरह हजार से ज्यादा ट्रेनों से प्रयागराज पहुंच सकेंगे. रेल मंत्री के मुताबिक महाकुंभ को लेकर रेलवे तकरीबन तीन हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इसके अलावा दस हजार के करीब रेगुलर ट्रेन भी चलेंगी. उनके मुताबिक प्रयागराज आने वाली स्पेशल ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे रहेंगे. डबल इंजन इसलिए लगाए जाएंगे ताकि इंजन बदलने में लगने वाला वक्त बचाया जा सके.
अश्विनी वैष्णव के मुताबिक महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर तेरह हज़ार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके साथ ही आरपीएफ के आठ हजार और जीआरपी के दस हज़ार जवानों को मिलाकर कुल अठारह हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. रेलवे पहली बार पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण की तमाम भाषाओं में अनाउंसमेंट कराएगा. क्षेत्रीय भाषाओं से हिंदी और अंग्रेजी में बात करने वाले गाइड रेल मित्र के तौर पर तैनात किए जाएंगे.
UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में बारिश की संभावना, जानिए आपके इलाके में मौसम का हाल
21 फुट ओवर ब्रिज बनाए गए
उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक महाकुंभ को लेकर रेलवे की तरफ से पांच हजार करोड़ रुपए के काम कराए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में 16 कोच वाली मेमू ट्रेन भी चलाई जाएंगी. अलग-अलग दिशाओं में चलने वाली गाड़ियों के टिकट अलग कलर में होंगे. प्रयागराज के स्टेशनों पर 21 फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से एक से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंच सकें.
मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक प्रयागराज में 23 परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. इन होल्डिंग एरिया में यात्री अपने ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकेंगे. श्रद्धालु मोबाइल ऐप के जरिए टिकट ले सकेंगे और लाइन लगने से बच सकेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज निरीक्षण और समीक्षा के दौरान महाकुंभ को लेकर किया जा रहे कामों पर संतुष्टि जताई और विभाग के अफसर की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि रेलवे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर करेगा.