Mahakumbh की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे पर रामभद्राचार्य बोले- 'गंगा की पवित्र धारा कब से कब्जा?'
Prayagraj Mahakumbh 2025: स्वामी रामभद्राचार्य वैष्णव संप्रदाय के अणी अखाड़ों की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभा यात्रा का नेतृत्व करने के लिए आज प्रयागराज आए हुए थे.
Mahakumbh 2025: तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने बुधवार को एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी जल्द ही भारत का हिस्सा होगा. पीओके भारत के कब्जे में हो, इसे लेकर प्रयागराज महाकुंभ में उनके शिविर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे.
जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि यज्ञ और हवन कर एक करोड़ आहुतियां दी जाएगी. देवी देवताओं की कृपा होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी जल्द ही भारत का हिस्सा बनेगा. वहीं मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी द्वारा महाकुंभ के वक्फ बोर्ड की जमीन पर होने का दावा करने पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने प्रतिक्रिया दी है.
डेढ़ हजार साल पहले शुरू हुआ इस्लाम- रामभद्राचार्य
मौलाना बरेलवी के दावे पर उन्होंने कहा कि मूर्ख लोग ही ऐसी बातें कर रहे हैं. महाकुंभ का आयोजन सतयुग से हो रहा है. जबकि इस्लाम धर्म सिर्फ डेढ़ हजार साल पहले ही शुरू हुआ है. गंगा की पवित्र धारा कब से वक्फ बोर्ड के कब्जे में आ गई थी. इस तरह की बयानबाजी सिर्फ विवाद पैदा करने के लिए दिया जाता है.
संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी नई तारीख
उन्होंने महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकारों द्वारा किए जा रहे इंतजामों की तारीफ की है. स्वामी रामभद्राचार्य वैष्णव संप्रदाय के अणी अखाड़ों की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभा यात्रा का नेतृत्व करने के लिए आज प्रयागराज आए हुए थे. स्वामी रामभद्राचार्य अब कई दिनों तक प्रयागराज महाकुंभ में ही प्रवास करेंगे.
बता दें कि ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़ रहे महाकुंभ-2025 के दिव्य-भव्य आयोजन में सभी अखाड़े तिथि और परंपरा अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र में छावनी प्रवेश कर रहे हैं. बुधवार को तीन अखाड़ों का प्रवेश हुआ है. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाला है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.