(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahakumbh 2025: तीन अखाड़ों की धर्म ध्वजा होगी स्थापित ,किन्नर अखाड़ा भी होगा शामिल, सभी तैयारियां पूरी
UP News: प्रयागराज में महाकुंभ के लिए साधु-संतों का आगमन शुरू हो गया है, आज तीन अखाड़ों - पंचदश नाम जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और आवाहन अखाड़े - की धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी.
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में साधु संतों का आगमन शुरू हो गया है, जिससे यहां महाकुंभ से पहले ही चहल पहल बढ़ गई है. महाकुंभ में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण अखाड़ों की बसावट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. महाकुंभ में आज(23 नवंबर) को तीन अखाड़ों की धर्म ध्वजा स्थापित होगी, पंचदश नाम जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और आवाहन अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी.
मेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर आवंटित भूमि पर धर्म ध्वजा स्थापित होगी.सुबह 11 बजे अखाड़ों के साधु संतों की मौजूदगी में धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी. जूना अखाड़े के संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी भी मौजूद रहेंगे. जमीन आवंटन के बाद सबसे पहले अखाड़े भूमि पूजन करते हैं. इसके बाद धर्म ध्वजा स्थापित किए जाने की परंपरा है. धर्म ध्वजा स्थापित होने के बाद अखाड़े के इष्ट देवों की स्थापना की जाएगी.
किन्नर अखाड़े की भी धर्म ध्वजा स्थापित होगी
इसके बाद अखाड़े की छावनी तैयार होगी. महाकुंभ के दौरान अखाड़े के साधु संत इसी छावनी में रहेंगे, अखाड़े की पेशवाई यानि छावनी प्रवेश के साथ ही महाकुम्भ शिविर में प्रवेश करेंगे.आज ही किन्नर अखाड़े की ओर से भी धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी,किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी मौजूद रहेंगे.
'सभी 13 अखाड़े हैं एकजुट'
अखाड़ा परिषद की बैठक में मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन पर अंतिम मुहर लगी. बैठक की समापन के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि हम सभी 13 अखाड़े एकजुट हैं और मेला प्रशासन जो जमीन हमें देगा, हम उसके लिए तैयार हैं.खाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, "ये हमारा मेला है और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. जहां-जहां जमीन हमें आवंटित होगी, हम खुशी से वहां निशान लगाएंगे."
ये भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्तावों को मंजूरी, महाकुंभ को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में होगा रोडशो