Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी सक्रिय हो गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण विभाग के प्रमुख प्रयागराज में लगने वाले कुंभ को पॉलिथीन मुक्त और कचरा मुक्त बनाने के लिए जिलेवार थल संग्रहण और थैला संग्रहण कर रहे हैं .
फिरोजाबाद के RSS पर्यावरण गतिविधि प्रमुख सौरभ उपाध्याय के मुताबिक प्रयागराज में लगने वाले कुंभ को भव्यता और दिव्यता के साथ-साथ कचरा मुक्त भी बनाना है. इसके लिए RSS अपने प्रत्येक जिले में थाल संग्रहण कर रहा है जिससे दोनों पत्तल इत्यादि के साथ-साथ पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ रहे. इसलिए फिरोजाबाद के चंद्र नगर जनपद से 5000 थाल और 7000 कपड़े के थैले महाकुंभ में चंद्र नगर जनपद से भेजे जाएंगे.
संघ की दृष्टि से चंद्रनगर के अंतर्गत चंद्र नगर जिला शिकोहाबाद जिला टूंडला जिला और मैनपुरी जिला शामिल है. सभी जिलों से 5000 एकत्रित किए जा रहे हैं. थैलों और थाल एकत्रीकरण के लिए जन सहयोग लिया जा रहा है. नगरों में समाज सेवा में कार्यरत संगठनों और व्यक्तिगत तौर पर लोगों के पास जाकर कुंभ को प्रदूषण मुक्त और कचरा मुक्त बनाने के विषय में बताया जा रहा है जिससे लोग आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं.
अमेठी के कांग्रेस सांसद का प्रयास लाया रंग, विदेश में फंसा युवक 4 महीने बाद वापस लौटा घर
संघ जल्द शुरू करेगा अभियान
चंद्रनगर जनपद से अब तक लगभग 2400 शिकोहाबाद से 500 और मैनपुरी से 500 थाल इकट्ठे किए जा चुके हैं. टूंडला जिले में यह अभियान संघ द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा. कुंभ को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए संघ की दृष्टि से आने वाले जिलों में से लगभग 7000 से ज्यादा कपड़े के थैली प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भेजे जाएंगे, जिससे पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का संकल्प और सपना साकार हो सके.
संघ के चंद्र नगर जिले के पर्यावरण प्रमुख प्रवीण अग्रवाल बताते हैं कि चंद्र नगर से लगभग 2500 थाल जो की पांच खाने का एक थाल है और लगभग 1500 थैली अब तक इकट्ठे किए जा चुके हैं. यह प्रक्रिया निरंतर जारी है, लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें महाकुंभ को पर्यावरण के अनुकूल बनाने में सहयोग की अपील की जा रही है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)