Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ से पहले सियासी बयानबाजी से माहौल गर्म हो गया है. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महाकुंभ स्थल की जमीन को वक्फ की संपत्ति करार दिया. अब इस बयान पर साध्वी ऋतंभरा ने पलटवार किया है.
साध्वी ऋतंभरा ने कहा, 'वक्फ बोर्ड की सारी जमीन पर सरकार को कब्जा कर लेना चाहिए. वक्फ बोर्ड कानून देश की जमीनों को हड़पने का जरिया बन गया है. महाकुंभ की जमीन पर वक्फ जो दावा कर रहा है ऐसे वक्त बोर्ड की सभी जमीन सरकार की हैं और उसे कब्जे में लेना चाहिए.'
क्या किया दावा
मौलाना के बयान पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया वीडियो शेयर कर लिखा, 'वक्फ का कानून नासूर बन चुका है.' मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और उसके सबूत दिए हैं. उसकी मिसालें भी बहुत सारी मिलेंगी. महाकुंभ मेले में अखाड़ा परिषद, नागा संन्यासियों और स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया.
मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर को दी नसीहत, कहा- 'अगर उन्हें अकेले चुनाव लड़ना है तो लड़ें'
रजवी बरेलवी ने कहा कि लेकिन खुद प्रयागराज के जो मुसलमान हैं, उनमें से एक सरताज ने इस बात की जानकारी दी कि जिस जमीन के ज्यादातर हिस्से पर शामियाने और तंबू लगाए गए हैं, वो जमीन वक्त की है और वहां के मुसलमानों की है. ये जमीन लगभग 54 बीघा है. वक्फ की 55 बीघा जमीन पर मेला लग रहा है. इन तमाम चीज़ों को बहुत गौर से साधु संतों को सोचना चाहिए. उन्हें इस तरह की सोच को छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा. वहां के जो जिम्मेदार लोग हैं उन लोगों को इस पर गौर करना चाहिए.
(राकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)