Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जहां एक तरफ प्रयागराज पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की तो वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ क्षेत्र में संत महात्माओं के साथ भी लंबी बैठक की. सीएम योगी ने इस बैठक में संत महात्माओं से महाकुंभ के आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने में सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि संत महात्माओं के आशीर्वाद से ही आस्था के इस सबसे बड़े मेले को दुनिया भर में अलग पहचान मिल सकेगी.
सीएम योगी ने इस मौके पर बैठक में मौजूद संत महात्माओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को महाकुंभ क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का औपचारिक तौर पर न्यौता भी दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आशीर्वाद से ही महाकुंभ का स्वरूप इतना दिव्य और भव्य हो रहा है. पीएम मोदी के कार्यक्रम में संत महात्मा शामिल होकर आशीर्वाद देंगे तो महाकुंभ का आयोजन 2019 के कुंभ से भी और बेहतर होगा, साथ ही आस्था का यह मेला बिना किसी बाधा के निर्विघ्न तौर पर संपन्न हो सकेगा.
बेहतर काम किया- संत
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में मौजूद संत महात्माओं ने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों की जमकर तारीफ की. संत महात्माओं ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ की सरकार से उन्हें जो अपेक्षाएं थीं, उससे भी बेहतर काम किया जा रहा है. बैठक के बाद संतों ने बताया कि सीएम योगी ने उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया है कि उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. संतों की जो भी अपेक्षाएं हैं वह सभी पूरी की जाएगी.
सीएम योगी पर अजय राय का तंज, कहा- 'अबकी विदाई मठ में होने वाली है, जनता मठ में भेज देगी'
सीएम योगी ने इस बैठक में बताया कि महाकुंभ के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. वह खुद सभी तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सरकार महाकुंभ के आयोजन को विश्व स्तरीय बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. महाकुंभ के आयोजन को दिव्य और भव्य के साथ ही ग्रीन व सुरक्षित भी आयोजित किया जाएगा.