Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर देश ही नहीं पूरे विश्व की निगाह इस आयोजन पर बनी हुई है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुकम्मल व्यवस्था का दावा किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग महाकुंभ में मुसलमान के एंट्री को लेकर बैन लगाने की बात कर रहे हैं. इसी मामले पर समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुसलमान चाहे तो मैं लेकर उन्हें कुंभ चलूंगा माँ सब की होती है.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ में नहाकर आदमी मरे क्योंकि वहां कुंभ का पानी खराब है. व्यवस्था भी खराब है, पैसा लूटा जा रहा है और यह जालिमों की हुकूमत है. गाजीपुर जनपद में जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने के लिए गाजीपुर के जमानिया से विधायक और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह बैठक में शामिल होने के लिए आए हुए थे. बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने इस बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में जिसकी हुकूमत है इसका ना कोई अपना है और ना सपना है क्योंकि जिला योजना का परिब्यय तय नहीं है तो समीक्षा किस बात की हो रही है.
मुसलमानों की एंट्री कराने का दावा
सपा विधायक ने कहा कि यह पहली बार और लोकतांत्रिक सरकार जो सिर्फ जुल्म करने का काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने कुंभ पर तंज कसते हुए कहा कि इतनी ठंड पड़ रही है कुंभ नहा कर आदमी मरेगा क्योंकि वहां का पानी भी खराब है और व्यवस्था भी खराब कुंभ में काम दिखलाकर पैसा लूटा जा रहा है. कुल मिलाकर यह हुकूमत जालिम है. कुंभ में मुसलमान के एंट्री को लेकर बैन लगाने के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुसलमान यदि चाहेगा तो मैं उसे लेकर जाऊंगा नहाने क्योंकि गंगा तो सबकी है. गंगा मां है और वह सब की मां है.
मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर को दी नसीहत, कहा- 'अगर उन्हें अकेले चुनाव लड़ना है तो लड़ें'
उन्होंने कहा कि इन लोगों को उत्तर प्रदेश की जनता तो जान गई है क्योंकि उनकी हुकुमत फासिस्ट सरकार की तरह है. इस दौरान संभल पर बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ खोदा खादी वाली सरकार है. यह लोग घर बसाने वाले नहीं बल्कि घर उजाड़ने वाले लोग हैं. इधर उन्होंने कहा कि सूरदास ऑपरेशन कर रहे हैं. आंख का फुटना तो तय है बच जाए तो अल्लाह की मेहरबानी.