Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गलत इरादों को लेकर यहां कोई भी प्रवेश न कर सके, इसके लिए जनपद प्रवेश के दौरान एक-एक व्यक्ति की चेकिंग का इंतजाम किया गया है. सबसे जरूरी बात ये है कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात कर दिए गए हैं. खलिस्तानी आतंकियों की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है.
महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुम्भ को अविस्मरणीय बनाया जाए. जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और हाईटेक किया जा रहा है. महाकुम्भ पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है. नए साल को लेकर महाकुम्भनगर की पुलिस पूरे अलर्ट मोड में आ गई है.
संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर
यही नहीं, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस का खुफिया दस्ता सक्रिय है. इनका काम किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल बनाकर सेफ्टी ऑपरेशन को मजबूती से लागू करना है. सीएम योगी के निर्देश पर महाकुंभनगर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कई चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके.
रामायण- महाभारत पढ़ने पर फिर कुमार विश्वास ने दिया जोर, कहा- 'मित्र दुर्योधन निकल जाए तो...'
इसी को ध्यान में रखते हुए हमने दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में एआई कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया है. यही नहीं ड्रोन, एंटी ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन अपने स्तर पर अलग-अलग मोर्चे पर तैनात किए गए हैं. देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया है. यही वजह है कि जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है ताकि किसी भी तरह का कोई अराजकतत्व अराजकता न फैला सके.
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होगा. इस दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे. इसके लिए पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. इसमें लगभग 45 करोड़ पर्यटकों के आने की संभावना है.