महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद् का फैसला, आज नहीं होगा अमृत स्नान, अध्यक्ष बोले- हमारा दुर्भाग्य
Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद् ने फैसला किया है कि मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान नहीं होगा. अब संत बसंत पंचमी पर गंगा में डुबकी लगाएंगे.

Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद अखाड़ा परिषद् ने फैसला किया है कि मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान नहीं होगा. यह जानकारी अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने दी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ की घटना मचने के बाद अखाड़े ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का कार्यक्रम पूरी तरह रद्द कर दिया है. अब आज कोई भी अखाड़ा अमृत स्नान नहीं करेगा. अखाड़े ने अपने जुलूस भी वापस शिविरों में बुला लिए हैं. इस बात की जानकारी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने एबीपी न्यूज़ से की गई खास बातचीत में दी.
उन्होंने आज बहुत बड़ा महापर्व था लेकिन हो सकता है यह हमारा दुर्भाग्य था कि आज हमने जो स्नान करने का प्रयास किया वह हम नहीं कर पाएंगे. यह पर्व 140 के बाद आया था.
अब बसंत पंचमी की तैयारी- महंत रवींद्र पुरी
रवींद्र पुरी ने कहा कि हमने पूरे विश्व में अपील की थी कि सभी आएं और इस महाकुंभ के साक्षी बने. सभी ने हमारी अपील मानी थी. यह पूछे जाने पर कि क्या अखाड़ों ने यह फैसला खुद लिया है या प्रशासन के कहने पर, रवींद्र पुरी ने कहा कि हम जनहित में कार्य करते हैं. हम सबकी सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं. रवींद्र पुरी ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि अगला जो स्नान हो वह दिव्य और भव्य हो. अब हम बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान की तैयारी करेंगे.
आज का जो स्नान है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमें टाल देना पड़ेगा और अगला स्नान जो हमारा बसंत पंचमी का आने वाला है, उसी में हिस्सा ले सकेंगे. आज के लिए हमारी पूरी तैयारी थी लेकिन हमारा आज का स्नान. किस्मत को मंजूर नहीं था. मैं सबसे अपील करता हूं कि आप प्रयागराज में जहां हैं वहीं रहें. आज का दिन हमारे लिए बहुत ही कष्ट और दुख का है.
(मो. मोईन के इनपुट के साथ)
महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी सरकार के हवाले से खबर, बताया क्यों बनी भगदड़ जैसी स्थिति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
