महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी सरकार के हवाले से खबर, बताया क्यों बनी भगदड़ जैसी स्थिति
Maha Kumbh Stampede के बाद यूपी सरकार के हवाले से खबर आई है जिसमें घटना के वजह के बारे में जानकारी दी गई है.
![महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी सरकार के हवाले से खबर, बताया क्यों बनी भगदड़ जैसी स्थिति mahakumbh 2025 stampede on mauni amavasya UP government statement on stampede in Maha Kumbh महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी सरकार के हवाले से खबर, बताया क्यों बनी भगदड़ जैसी स्थिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/96997af48b0ff1fa95e08c3c8423042e1738109448570369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद यूपी सरकार के हवाले से खबर आई है जिसमें इसकी वजह के बारे में बताया गया है. सरकार के हवाले से कहा गया है कि मेला क्षेत्र में कुछ बुजुर्ग और महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गईं. उनके गिरने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनी. लगभग 25-30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महाकुंभ में बने केंद्रीय अस्पताल में घायलों को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. सभी घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की पूरी टीम अस्पताल में मौजूद है. एयर एंबुलेंस के जरिए भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी है.
वहीं 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मिली है.सुचारू स्नान के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है.
पीएम ने की सीएम से बात
इसके अलावा महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने और कई लोगों के घायल होने की खबर के बाद बचाव कार्य जारी है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर महाकुंभ में हुई भगदड़ के मुद्दे पर चर्चा की और पूरी सहायता का आश्वासन दिया. पीएम ने मौजूदा हालत की जानकारी ली और निर्देश दिए कि पीड़ितों की सहायता के लिए कहा.
वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "जो घटना हुई उससे हम दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे. जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में हिस्सा नहीं लेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं. साथ ही, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए. यह प्रशासन की गलती नहीं है, करोड़ों लोगों को संभालना आसान नहीं है. हमें अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए."
महाकुंभ भगदड़ पर भावुक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग, कहा- यह बहुत दुखद दिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)