Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj News) में महाकुंभ में 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान हुआ. कई अखाड़ों के नागा साधुओं, महंतों, संतों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस बीच स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स (Laurene Powell Jobs) को लेकर बड़ी खबर आई है. उनके अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज (Swami Kailasha Nand Giri) ने बताया है कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स शाही स्नान में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. उनके हाथों में एलर्जी हो गई है.


कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि उनके हाथ में एलर्जी हो गई है. वह कभी इतनी भीड़ में नहीं रही. अकेले जाकर के उसको स्नान कराएंगे.मैं उनके स्नान की व्यवस्था कराऊंगा. वो स्नान करेंगी. वो भाव विभोर है. उनके हजारों सवाल है. 


महामंडलेश्वर ने कहा कि वह हमारे साथ पूजन में रुकी. रात्रि पूजन में हमारे साथ रही. हवन में रहेंगी. हमारे साथ पूजन में रहेंगी अभिषेक में रहेगी और हमारे शिविर में विश्राम कर रही हैं.


जॉब्स के हैं हजारों सवाल- महामंडलेश्वर
उन्होंने कहा कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स के हजारों सवाल हैं सारे सवालों का उत्तर देते रहते हैं. उसके सारे आध्यात्मिक सवाल हैं.  निसंदेह वो दुनिया की धनवान परिवारों में से एक परिवार है लेकिन उसके अंदर कोई अहंकार नहीं है.वह सहज भाव में रहना चाहती हैं. सहज भाव में, सरल भाव में रहना चाहती हैं. जिस कारण मुझे लगता है कि वो आज शिविर में रह कर के आनंद की अनुभूति का एहसास कर रही हैं.


महामंडलेश्वर ने बताया कि आज से अभिषेक और पूजन प्रारंभ होने वाला है. उस अभिषेक और पूजन में वह बैठेंगी. वह अभिषेक की तैयारी भी करा रहीं हैं. वह अपने हाथों से महादेव की  सेवा कर रहीं हैं.


Maha Kumbh 2025: शादी और संन्यास की दुविधा में फंसी महाकुंभ की सबसे ग्लैमरस साध्वी, बढ़ाया सस्पेंस