Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर जहां तैयारियां अंतिम चरण में है, वहीं धर्मनगरी काशी में भी इस दौरान तकरीबन 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. इसको लेकर प्रशासन और अलग-अलग विभागों की तरफ से अब तैयारी शुरू कर दी गई है. 31 दिसंबर तक श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए मूलभूत व्यवस्थाओं से जुड़ी इन सभी तैयारियों को पूरा कर लेने का दिशा निर्देश दिया गया है.
ऐसे में वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान श्रावण माह की तरह परिसर में श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी. एबीपी लाइव ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से महाकुंभ आयोजन को लेकर वाराणसी की तैयारी पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि महाकुंभ आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में काशी के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि अनुमान लगाया गया है कि तकरीबन 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ अवधि के दौरान काशी में भी आ सकते हैं. इस अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में सावन माह जैसी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उन्हें दर्शन करने में कोई भी असुविधा न हो. जनपद की ट्रैफिक पुलिस, पुलिसिंग व्यवस्था और पर्यटन विभाग को श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
इलाहाबाद HC के जस्टिस शेखर यादव के समर्थन में CM योगी बोले- 'नोटिस दे दिया, तनिक भी शर्म नहीं'
श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान
मंडलायुक्त ने बताया कि महाकुंभ आयोजन के दौरान काशी आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के दर्शन और बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे. महाकुंभ आयोजन के दौरान काशी में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन विभाग, वाराणसी ट्रैफिक पुलिस, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट सहित अन्य विभागों को 31 दिसंबर तक अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लेने का दिशा निर्देश दिया गया है.
रेलवे स्टेशन से लेकर सड़क तक और घाट से लेकर मंदिर तक किसी भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. इस बात का ध्यान रखते हुए अपनी तैयारी का रूपरेखा तय करने के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होने वाला है. इस दौरान छह शाही स्नान होंगे. महाकुंभ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.